देश

ईडी की बड़ी छापेमारी, 650 करोड़ से ज्यादा का फर्जी आईटीसी घोटाला उजागर

ED ने देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले का भंडाफोड़ किया है।

FollowGoogleNewsIcon

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले का भंडाफोड़ किया। ईडी ने अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और तेलंगाना में एक साथ 10 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत हुई।

ईडी की बड़ी छापेमारी (फाइल फोटो: PTI)

यह पूरा मामला गुवाहाटी की एक फर्म अमित ट्रेडर्स से जुड़ा है, जो अपने पते पर मौजूद ही नहीं थी। जांच में पता चला कि इस फर्म ने फर्जी खरीद दिखाकर आईटीसी पास किया और इसका लिंक श्रीराम एंटरप्राइजेज से मिला। श्रीराम एंटरप्राइजेज ने लगभग 700 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस के आधार पर 116 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी लिया।

छापों में कई बड़े घोटाले सामने आए

अरुणाचल प्रदेश में रेनबो एंटरप्राइजेज और ए.के. एंटरप्राइजेज ने मान लिया कि उन्होंने बिना माल खरीदे 2-2 करोड़ का आईटीसी लिया।

End Of Feed