Bihar Elections: महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी के चेहरे पर बनी बात? सभी सीटों पर साथ लड़ेंगे चुनाव

पटना में आयोजित हुई महागठबंधन की तीसरी बैठक (फोटो साभार: @RJDforIndia)
Bihar Assembly Elections: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बादल छाए रहे, लेकिन महागठबंधन दलों के बीच मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर छाए भ्रम के बादल समाप्त हो गए। कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने राजद नेता तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके संकेत बैठक में शामिल भाकपा (माले), राजद नेताओं के बयानों से मिल रहे हैं।
तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में रविवार को महागठबंधन के सभी छह घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई। यह महागठबंधन की तीसरी बैठक है। इससे पहले महागठबंधन की पहली बैठक बीते 17 अप्रैल को पटना स्थित राजद कार्यालय में हुई थी, उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 24 अप्रैल को दूसरी बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई थी। हालांकि, अभी तक औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर किसी भी नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बिहार में कब हो सकते हैं चुनाव? जानें कब खत्म हो रहा विधानसभा कार्यकाल
महागठबंधन का CM चेहरा तय!
महागठबंधन की बैठक पर भाकपा (माले) नेता महबूब आलम ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि यह एक संवाद बैठक थी। सभी पार्टियों के बड़े नेताओं को यहां (पटना) बुलाया गया था। पार्टियों के बीच समन्वय की कोशिश की गई... समन्वय की कोई समस्या नहीं है। बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई। अगर चुनाव के बाद राजद सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो निश्चित तौर पर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदबार हैं।
'सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा इंडी गठबंधन'
राजद सांसद मनोज झा ने बैठक के बाद बताया कि इंडी गठबंधन के सभी सहयोगियों ने बैठक की और इसका मुख्य उद्देश्य बेहतर समन्वय के साथ संवाद पर काम करना था। बिहार में बदलाव को सही दिशा देने के लिए हमें दृष्टिकोण को जमीन पर उतारने की जरूरत है। कई लोगों ने सुझाव दिया कि इस तरह की बैठकें जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और इंडी गठबंधन हर सीट पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव चिह्न अलग-अलग हो सकता है, लेकिन अंतत: पूरा गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है।
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इंडी गठबंधन बरकरार है। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे... महागठबंधन 'महामजबूत' है। बिहार की जनता महागठबंधन सरकार का इंतजार कर रही है। तेजस्वी यादव निश्चित रूप से CM चेहरा हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है...
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने किया मंथन, तेजस्वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्या सीएम चेहरे के लिए भी लगी मुहर?
बूथ स्तर पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने भी तेजस्वी यादव को महागठबंधन दलों का नेता बताया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक का विषय महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर संवाद स्थापित करना था। जैसे आज का कार्यक्रम पटना में हुआ वैसे ही बूथ और पंचायत स्तर पर और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे... 2015 चुनाव से ही हमारे नेता तेजस्वी यादव रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited