देश

'दोहरा मापदंड नहीं चलेगा...', रूस से तेल खरीद पर NATO चीफ को भारत का करारा जवाब

NATO Sanctions Threat: भारत ने गुरुवार को नाटो चीफ के द्वितीयक टैरिफ लगाए जाने की धमकी का दो टूक जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने इस विषय पर रिपोर्ट देखी हैं और घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
Mark Rutte Jaishankar

विदेश मंत्री जयशंकर (बाएं) और नाटो चीफ मार्क रूट (दाएं)

NATO Sanctions Threat: भारत ने गुरुवार को नाटो चीफ के द्वितीयक टैरिफ लगाए जाने की धमकी का दो टूक जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। गुरुवार को होने वाली साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने इस विषय पर रिपोर्ट देखी हैं और घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। मैं दोहराना चाहता हूं कि हमारे लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना स्वाभाविक रूप से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह बात समझने वाली है।

MEA ने क्या कुछ कहा?

रणधीर जायसवाल ने दोहरे मापदंड के खिलाफ चेतावनी देते हुए आगे कहा कि हम मार्केट में उपलब्ध चीजों और मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों को देखने के बाद ही फैसला लेते हैं। हमें इस मामले में किसी भी दोहरे मापदंड से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: रूस से तेल खरीद पर भारत को आंख दिखाने की कोशिश में अमेरिका, पर चिंता की कोई बात नहीं; 40 देशों से होती है आपूर्ति

यमन के अधिकारियों के संपर्क में भारत

इस दौरान, रणधीर जायसवाल ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह मामले को सुलझाने के लिए यमन के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ कुछ मित्र देशों के संपर्क में है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और भारत सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कानूनी सहायता प्रदान की है और परिवार की सहायता के लिए एक वकील नियुक्त किया है। हमने नियमित रूप से दूतावास अधिकारियों की (प्रिया से) मुलाकात की भी व्यवस्था की है और हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थानीय अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited