देश

'मेक इन इंडिया' को मिलेगा दम, सरकार ने खोली PLI योजना की नई विंडो

सरकार ने AC और LED पुर्जे बनाने वाली कंपनियों के लिए PLI योजना की विंडो फिर से खोल दी है। इस स्कीम से कंपनियों को निवेश का मौका मिलेगा और देश में रोजगार व मैन्युफैक्चरिंग दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

PLI Scheme: सरकार ने घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियों को एक और बड़ा मौका दिया है। एयर कंडीशनर और LED लाइट्स के पुर्जे बनाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना की आवेदन विंडो फिर से खोल दी गई है। यह खिड़की 15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी। यानी कंपनियों के पास पूरे 30 दिन होंगे इसमें शामिल होने के लिए।

सरकार ने खोली PLI योजना की नई विंडो (Photo- AI)

PLI का मतलब क्या है?

PLI यानी Production Linked Incentive योजना। इसमें सरकार कंपनियों को इस शर्त पर आर्थिक प्रोत्साहन देती है कि वे भारत में उत्पादन बढ़ाएं और निवेश करें।

सरकार का मकसद है कि AC और LED बनाने के मामले में भारत आत्मनिर्भर बने। अब जो पुर्जे बाहर से आयात करने पड़ते थे, वे यहीं देश में बनेंगे। इससे रोजगार के नए मौके पैदा होंगे, कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

End Of Feed