• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
देश

US Tariff: ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया-'राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे'

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत सरकार का कहना है कि द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है।

Follow
GoogleNewsIcon

US Tariff on India: अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर दोनों देशों के बीच जारी बातचीत में कुछ गतिरोध के संकेतों के बाद भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है, इसे लेकर भारत सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है, भारत ने कहा, 'सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सबसे ज्यादा अहमियत देती है सरकार हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी'

US Tariff on India

भारत सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है (फोटो:PTI)

भारत सरकार का कहना है कि 'अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी रखते हुए किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के हितों की रक्षा के लिए सरकार कदम उठाएगी। पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच एक न्यायसंगत, संतुलित और परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर वार्ताएं चल रही हैं, हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

भारत सरकार ने कहा कि 'सरकार हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ आर्थिक और व्यापार समझौते सहित अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है'

उसने कहा कि 'सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के कल्याण की रक्षा और उसे बढ़ावा देने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।'

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर दोनों देशों के बीच जारी बातचीत में कुछ गतिरोध के संकेतों के बाद भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि भारत दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत को अपना 'मित्र' बताया।

अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैंगौर हो कि है कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी कोई प्रगति नहीं हुई वहीं अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाली है। डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही दुनिया में ट्रेड वॉर की शुरुआत हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed