देश

Video: इस्तीफे के 53 बाद जगदीप धनखड़ की दिखी पहली झलक, पत्नी के साथ समारोह में हुए शामिल

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। शपथ समारोह में पीएम मोदी, कैबिनेट मंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी भी उपस्थित थे। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद हुआ।
jagdeep dhankar news

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद की शपथ समारोह में शामिल हुए जगदीप धनखड़।(फोटो सोर्स: ANI)

CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे। हालांकि, सबकी निगाहें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिकी रही।

बता दें कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के तौर पर इस्तीफा देने के बाद वो पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए। वो अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल हुए। इतना ही नहीं वो पूरी तरह स्वस्थ भी दिख रहे थे। जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था और 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर इस्तीफा दिया था।

धनखड़ के 'गायब' होने पर राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

पिछले कई दिनों से यह सवाल पूछा जा रहा था कि आखिर जगदीप धनखड़ कहां हैं और कैसे हैं। विपक्षी नेताओं ने भी इस सवाल के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ के 'लापता' होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह कहां ‘छिपे’ हुए हैं।

उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि आखिर पूर्व राष्ट्रपति ‘पूरी तरह से चुप’ क्यों हो गए हैं। धनखड़ के (उपराष्ट्रपति) पद छोड़ने के पीछे एक ‘कहानी’ है। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं, जहां ‘वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते’ और ‘उन्हें छिपना पड़ रहा है।’ जगदीप धनखड़ के अलावा पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी भी समारोह में मौजूद रहे।

उपराष्ट्रपति चुनाव में बी सुदर्शन रेड्डी को मिली हार

राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव आवश्यक हो गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited