देश

दिसंबर के बाद डीके मुख्यमंत्री बनेंगे- जिस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने किया था ये दावा, कांग्रेस ने उसे भेज कारण बताओ नोटिस

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई की अनुशासन समिति ने रविवार को चन्नगिरी के विधायक बसवराजू वी शिवगंगा को राज्य में कथित नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दिये गये बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। शिवगंगा ने कहा था कि उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

कर्नाटक कांग्रेस के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें एक बार फिर से गर्मा गई हैं। चन्नगिरी के विधायक बसवराजू वी. शिवगंगा द्वारा उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को "अगला मुख्यमंत्री" बताए जाने के बाद कांग्रेस की कर्नाटक इकाई की अनुशासन समिति ने रविवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

चन्नगिरी के विधायक बसवराजू वी शिवगंगा (फोटो- Basavaraju-V-Shivaganga)

क्या बोले थे विधायक

शिवगंगा ने शनिवार को दावणगेरे में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था, "दिसंबर के बाद डीके मुख्यमंत्री बनेंगे...", जिससे राज्य में एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा तेज हो गई। यह बयान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के उस बयान के ठीक बाद आया जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

End Of Feed