Odisha: उम्र संबंधी दिक्कतों से BJD सुप्रीमो नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती, जल्द मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा प्रशासन

नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती (फाइल फोटो | PTI)
Odisha News: ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजू जनता दल (बीजेडी) सुप्रीमो नवीन पटनायक को रविवार को उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
78 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को शनिवार रात को तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उनके आवास 'नवीन निवास' पर डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी प्रारंभिक जांच की। रविवार सुबह तबीयत में कोई खास सुधार नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीजेडी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, "अस्पताल प्रशासन जल्द ही नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर एक मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल नवीन पटनायक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
इससे पहले पटनायक की मुंबई में एक सर्जरी हुई थी, जहां उन्होंने कुछ दिन विशेषज्ञों की देखरेख में बिताए थे। उनकी वर्तमान बीमारी ने एक बार फिर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चिंता बढ़ा दी है, जिनमें से कई उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने के लिए अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। कई राजनीतिक नेताओं और नागरिकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited