देश

Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में AIR Force राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार, अब तक 60 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के मद्देनजर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Kishtwar Cloudburst Rescue: भारतीय वायु सेना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की त्रासदी के बाद राहत और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए तैयार है और इसके लिए दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर और एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर जम्मू और उधमपुर में तैयार खड़े हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।एक सूत्र ने बताया कि मौसम की अनुकूल स्थितियों के साथ ही हेलीकॉप्टरों को अभियान में तैनात किया जाएगा।

किश्तवाड़ में राहत और बचाव कार्य जारी (फोटो: ANI Video Grab)

इस घटना में अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हैं।अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अब तक बरामद किए गए शवों में से 30 की पहचान कर ली गई है।

End Of Feed