देश

Saradha Ponzi Scam: सारदा पोंजी घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन और देबजानी मुखर्जी बरी

Saradha Ponzi Scam Update:कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के सारदा पोंजी घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन और सह-आरोपी देबजानी मुखर्जी को उनके खिलाफ लंबित कई मामलों में से तीन में बरी कर दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Saradha Ponzi Scam Update: कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के सारदा पोंजी घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन और सह-आरोपी देबजानी मुखर्जी को उनके खिलाफ लंबित कई मामलों में से तीन में बरी कर दिया।उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप लगाए गए थे।

आरोपी सुदीप्तो सेन और देबजानी मुखर्जी बरी (फाइल फोटो: canva)

बिचार भवन स्थित 11वीं न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने सारदा समूह के अध्यक्ष सेन और उनके कथित सहयोगी मुखर्जी को तीनों मामलों में बरी कर दिया। इन तीनों मामलों में अभियोजन पक्ष ने करीब 15 गवाह पेश किए थे।

दोनों आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि अभियोजन पक्ष निचली अदालत में मामला साबित नहीं कर सका, जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया।

End Of Feed