देश

Sunjay Kapur Death: 'जो दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा...', संजय कपूर की मां ने बेटे की मौत पर जताया संदेह-Video

दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की माँ ने जून में हुई उनकी मौत को 'संदिग्ध' बताया है और उनकी कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) स्थगित करने की मांग की है।
Sunjay Kapur death

संजय कपूर की मां ने बेटे की मौत पर जताया संदेह (फाइल फोटो: canva)

Sunjay Kapur Death: एक नए घटनाक्रम में, दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की माँ ने उनकी मौत से जुड़ी परिस्थितियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, इसे 'संदिग्ध' बताया है और दावा किया है कि इसमें 'जो दिख रहा है उससे कहीं ज़्यादा' है। सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष संजय कपूर का जून में निधन हो गया था, लेकिन अब उनकी माँ ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उन्हें 'अपने बेटे की मौत के बारे में कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है।'

अपनी चिंताओं के मद्देनज़र, उन्होंने कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) स्थगित करने का आग्रह किया है, यह सुझाव देते हुए कि नियमित कार्यवाही शुरू करने से पहले इस मुद्दे की गहन जांच की आवश्यकता है।

इन आरोपों ने कंपनी के संचालन पर ग्रहण लगा दिया है और उद्योगपति की आकस्मिक मृत्यु के कारणों को लेकर अटकलों को हवा दे दी है। कंपनी या परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

संजय कपूर की शादी पहले करिश्मा कपूर से हुई थी

संजय कपूर की शादी पहले बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर से हुई थी। दोनों ने 2003 में शादी की और 2016 में अलग हो गए। उनके दो बच्चे हैं समायरा, जिनका जन्म 11 मार्च, 2005 को हुआ और कियान, जिनका जन्म 12 मार्च, 2011 को हुआ। करिश्मा तब से सिंगल मदर के तौर पर बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- संजय कपूर की 'ट्रॉफी वाइफ' बनकर रह गई थीं करिश्मा कपूर !! फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने एक्ट्रेस को लेकर किए बड़े खुलासे

'संजय एक बेहतरीन इंसान हैं और अपने बच्चों के बहुत अच्छे पिता'

तलाक के बाद, संजय को प्रिया सचदेव से फिर से प्यार हो गया, जिनसे उनकी मुलाक़ात न्यूयॉर्क में हुई थी। दिल्ली में एक सादे समारोह में शादी करने से पहले, दोनों ने पाँच साल तक एक-दूसरे को डेट किया। बाद में, उनके एक बेटे, अज़रियास कपूर का जन्म हुआ। प्रिया ने एक पुराने इंटरव्यू में संजय के अपनी पहली शादी से हुए बच्चों के साथ संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'संजय एक बेहतरीन इंसान हैं और अपने बच्चों के बहुत अच्छे पिता हैं। वह उनसे बेहद प्यार करते हैं। हम दोनों ने कभी भी अपने बच्चों में अपने पूर्व जीवनसाथी के प्रति कोई नकारात्मक भावना नहीं भरी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited