देश

NCB ने देशभर में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का किया आयोजन, नशा मुक्त भारत की ओर बढ़ाया एक और कदम

ड्रग्स के खिलाफ देशभर में जागरूकता बढ़ाने और समाज को नशामुक्त बनाने के मकसद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत आज 22 जून को पूरे देश में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का आयोजन किया। तमाम शहरों मे NCB की इस मुहिम का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।
NCB Rally

NCB ने देशभर में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का किया आयोजन

ड्रग्स के खिलाफ देशभर में जागरूकता बढ़ाने और समाज को नशामुक्त बनाने के मकसद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत आज 22 जून को पूरे देश में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का आयोजन किया। ये अभियान अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस (26 जून) से पहले देशभर में लोगों की भागीदारी और समर्थन जुटाने के लिए चलाया जा रहा है।

कितने लोगों ने लिया हिस्सा?

दिल्ली से देशभर में फैला नशामुक्ति का संदेश। दिल्ली में यह आयोजन नेशनल पुलिस मेमोरियल, चाणक्यपुरी से शुरू हुआ, जहां करीब 1000 साइक्लिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इसमें NCB, दिल्ली पुलिस, CAPF, ब्रह्मा कुमारी और कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।

इस साइक्लोथॉन को एनसीबी के डायरेक्टर जनरल अनुराग गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी साइकिल चलाकर संदेश दिया। उनके साथ ओलंपियन सरिता मोर और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। NCB डायरेक्टर जनरल अनुराग जरनल ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई सिर्फ एजेंसियों की नहीं, पूरे समाज की है। युवाओं, परिवारों और संस्थाओं को मिलकर इसमें भाग लेना होगा।”

डाक टिकट भी हुआ लॉन्च

तमाम शहरों मे NCB की इस मुहिम का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। मुंबई में NCB और मुंबई पुलिस ने बांद्रा रिक्लेमेशन से जुहू बीच तक साइक्लोथॉन निकाली। ATS महाराष्ट्र के ADG ने कार्यक्रम को फ्लैग ऑफ किया। यहां "Say No to Drugs, Say Yes to Life" डाक टिकट भी लॉन्च किया गया।

  • कोलकाता में बैंकों और पब्लिक सेक्टर के 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए।
  • चेन्नई में 1500 साइक्लिस्ट्स और 30 आर्मी बाइकरों ने 40 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली।
  • अहमदाबाद में रैली नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी, गांधीनगर पर खत्म हुई।
  • गुवाहाटी में 550 से ज्यादा साइक्लिस्ट्स सड़कों पर उतरे।
  • बेंगलुरु में ब्रिंदावन कॉलेज से रैली निकली, जिसे ओलंपियन प्रमिला और श्रीअयप्पा ने फ्लैग ऑफ किया।
  • विशाखापट्टनम में 30 किमी लंबी साइक्लोथॉन चली।
  • जम्मू में 18-20 किमी की बाइक रैली निकाली गई, जिसमें लोकल बाइकर्स और NCB शामिल रहे।
  • रायपुर के टेलीबांधा मरीन ड्राइव पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे।
  • कोचीन में काकनाड NCB ऑफिस तक साइक्लोथॉन निकली।
  • सिलीगुड़ी में मोटरसाइकिल रैली ने लोगों का ध्यान खींचा।

लखनऊ में ऐतिहासिक रूमी दरवाजा से NCB ऑफिस तक बाइक रैली हुई, जिसमें यूपी के 160 से ज्यादा बाइकर्स ने भाग लिया। इस मुहिम में PNB, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI, कैनरा बैंक, BOI और IOB जैसे कई बैंकों ने NCB का साथ दिया। NCB ने अपील की है कि अगर किसी को नशे के कारोबार की जानकारी हो तो मैनस (MANAS) हेल्पलाइन नंबर 1933 पर कॉल करके जानकारी दें। कॉल करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। "नशा छोड़ो, ज़िंदगी से रिश्ता जोड़ो"- अब पूरे देश की आवाज़ बन रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited