देश

NCB ने देशभर में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का किया आयोजन, नशा मुक्त भारत की ओर बढ़ाया एक और कदम

ड्रग्स के खिलाफ देशभर में जागरूकता बढ़ाने और समाज को नशामुक्त बनाने के मकसद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत आज 22 जून को पूरे देश में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का आयोजन किया। तमाम शहरों मे NCB की इस मुहिम का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

FollowGoogleNewsIcon

ड्रग्स के खिलाफ देशभर में जागरूकता बढ़ाने और समाज को नशामुक्त बनाने के मकसद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत आज 22 जून को पूरे देश में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का आयोजन किया। ये अभियान अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस (26 जून) से पहले देशभर में लोगों की भागीदारी और समर्थन जुटाने के लिए चलाया जा रहा है।

NCB ने देशभर में साइक्लोथॉन और बाइक रैलियों का किया आयोजन

कितने लोगों ने लिया हिस्सा?

दिल्ली से देशभर में फैला नशामुक्ति का संदेश। दिल्ली में यह आयोजन नेशनल पुलिस मेमोरियल, चाणक्यपुरी से शुरू हुआ, जहां करीब 1000 साइक्लिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इसमें NCB, दिल्ली पुलिस, CAPF, ब्रह्मा कुमारी और कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।

इस साइक्लोथॉन को एनसीबी के डायरेक्टर जनरल अनुराग गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी साइकिल चलाकर संदेश दिया। उनके साथ ओलंपियन सरिता मोर और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। NCB डायरेक्टर जनरल अनुराग जरनल ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई सिर्फ एजेंसियों की नहीं, पूरे समाज की है। युवाओं, परिवारों और संस्थाओं को मिलकर इसमें भाग लेना होगा।”

End Of Feed