देश

'न राहुल गांधी प्रधानमंत्री और न ही उदयनिधि बन सकते हैं CM', तिरूनेलवेली में बोले अमित शाह

Amit Shah in Tamil Nadu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तिरूनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि न राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं और ना ही उदयनिधि मुख्यमंत्री बन सकते हैं। दोनों जगह मोदी जी की विजय निश्चित है।

FollowGoogleNewsIcon

Amit Shah in Tamil Nadu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तिरूनेलवेली में भाजपा की बूथ समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस वाले न तो देश का भला कर सकते हैं और न ही तमिलनाडु का। उन्होंने आरोप लगाया कि एमके स्टालिन का एकमात्र एजेंडा अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है, जबकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एजेंडा अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है। शाह ने कहा कि न राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं और ना ही उदयनिधि मुख्यमंत्री बन सकते हैं। दोनों जगह मोदी जी की विजय निश्चित है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो साभार: @AmitShah)

कोच्चि से आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। शाह ने बाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंथिरन के साथ उनके घर पर चाय पी। इस सभा में कन्याकुमारी, तेनकाशी, तूतीकोरिन, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्रों के बूथ समिति सदस्य भाग ले रहे हैं।

शाह ने क्या कुछ कहा?

तमिलनाडु में गृह मंत्री अमित शाह ने सीपी राधाकृष्णन को राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख नड्डा को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमलों का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वादे के अनुसार पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

End Of Feed