देश

New GST Rates: चिदंबरम ने फैसले में देरी पर उठाए सवाल, BJP और केंद्रीय मंत्रियों ने जमकर की तारीफ

बुधवार को जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को मिलाकर जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में लाने का फैसला लिया गया। इस पर क्या रही नेताओं की प्रतिक्रिया जानते हैं।
GST New

नई GST दरों पर सियासी प्रतिक्रियाएं (PTI)

New GST Rates: जीएसटी परिषद की बैठक के पहले दिन केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब और दरों में संशोधन और कटौती की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह फैसला आम आदमी के हित में है और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम सहित कई विपक्षी नेताओं ने हालांकि इसका स्वागत किया, लेकिन देरी पर सवाल उठाए। बुधवार को जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को मिलाकर जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में लाने का फैसला लिया गया।

चिदंबरम ने फैसले में देरी पर उठाए सवाल

बुधवार देर रात X पर एक पोस्ट में पूर्व वित्त मंत्री और राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने केंद्र द्वारा जीएसटी को तर्कसंगत बनाने और दरों में कटौती का स्वागत किया, लेकिन इस फैसले में देरी पर सवाल उठाए। उन्होंने जीएसटी संशोधन में आठ साल की देरी पर सवाल उठाया। चिदंबरम ने कहा कि मौजूदा जीएसटी डिज़ाइन और दरों को शुरू में ही लागू नहीं किया जाना चाहिए था, उन्होंने कहा कि विपक्ष वर्षों से सरकार को इन मुद्दों के खिलाफ बार-बार चेतावनी दे रहा था।

उन्होंने एक्स पर लिखा, जीएसटी को तर्कसंगत बनाना और कई वस्तुओं व सेवाओं पर कर दरों में कमी स्वागत योग्य है, लेकिन 8 साल की देरी हो चुकी है। जीएसटी का मौजूदा स्वरूप और आज तक प्रचलित दरें शुरू में ही लागू नहीं होनी चाहिए थीं। हम पिछले 8 सालों से जीएसटी के स्वरूप और दरों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन हमारी दलीलों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

चिदंबरम ने सुधारों के समय पर सवाल उठाते हुए अचानक बदलाव के संभावित कारणों पर अटकलें लगाईं। ये नई जीएसटी दरें अमेरिका के साथ भारत के टैरिफ विवाद के बीच आई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के जवाब में भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके अलावा, चिदंबरम ने यह भी कहा कि आगामी बिहार चुनावों ने भी सरकार के इस फैसले को प्रभावित किया होगा। उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना दिलचस्प होगा कि सरकार ने ये बदलाव क्यों किए: सुस्त विकास? बढ़ता घरेलू कर्ज? घटती घरेलू बचत? बिहार चुनाव? ट्रंप और उनके टैरिफ? ये सब?

टीएमसी ने बताया 'आम लोगों की जीत'

वहीं, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी संशोधित दरों और जीएसटी में कटौती का स्वागत करते हुए इसे आम लोगों की जीत" बताया, जो सरकार पर लगातार दबाव के बाद हासिल हुई है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर सुनवाई में ध्यान न देने और घिर जाने पर ही कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

भाजपा नेताओं ने नई जीएसटी दरों का स्वागत किया

एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नई जीएसटी दरों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश में जीवन और व्यापार में आसानी बढ़ेगी। जयशंकर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस की घोषणा के अनुरूप आज नेक्स्ट-जेन जीएसटी को अपनाने के जीएसटी परिषद के फैसले का भारत में चल रही परिवर्तन यात्रा और जीवन और व्यापार में आसानी को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयासों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

वैष्णव बोले, आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को बल देगा

वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस फैसले की सराहना की और कहा कि नया जीएसटी प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को बल देगा। एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, वैष्णव ने लिखा - ऐतिहासिक नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार। आने वाले त्योहारों के मौसम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उपहार - लागत में कटौती, जीवन को आसान बनाना और आत्मनिर्भर भारत को सशक्त बनाना।

जेपी नड्डा ने किया स्वागत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कर की कम दरें जीवन को आसान बनाएंगी और परिवारों को लागत प्रबंधन में मदद करेंगी। नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, केंद्र सरकार ने निरंतर विकास को गति देने के लिए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की है। कई आवश्यक उत्पादों पर कर की कम दरें जीवन को आसान बनाएँगी, परिवारों को लागत प्रबंधन में मदद करेंगी और विभिन्न क्षेत्रों को राहत पहुंचाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited