खाद की कमी पर NHRC सख्त, सभी राज्यों और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

NHRC Member Priyank Kanoongo led bench issues notice to states on Fertilizer Crisis for farmers
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने देश में खाद की कमी को लेकर आई शिकायत पर गंभीर रुख अपनाया है। आयोग ने कहा कि यह मामला किसानों के मानवाधिकारों के उल्लंघन जैसा है।प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
शिकायत में क्या कहा गया था?
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि देश के कई राज्यों में खाद की भारी कमी है, जिससे किसान खासकर खरीफ सीजन में मुश्किल में हैं। समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें खराब होने का खतरा है। गरीब किसान, जो पहले से ही सीमित संसाधनों में काम करते हैं, अब और अधिक परेशान और हताश हो गए हैं।
शिकायत में यह भी आरोप है कि किसान खाद लेने के लिए घंटों कतारों में खड़े रहते हैं और कई जगहों पर पुलिस और प्रशासन ने बल प्रयोग और लाठीचार्ज तक किया है।
NHRC ने संज्ञान लेते हुए क्या कहा?
आयोग ने मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के तहत इस मामले पर संज्ञान लिया। आयोग ने इसे किसानों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया और सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
राज्यों और केंद्र सरकार को निर्देश जारी
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को आदेश दिया गया है कि वे जिला अधिकारियों को खाद की समय पर और सही वितरण सुनिश्चित करने और शिकायतों की जांच कराने के निर्देश दें।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों से कहा गया है कि किसानों के खिलाफ कतारों में खड़े होने या खाद मांगने पर किसी तरह का बल प्रयोग, लाठीचार्ज या अपमानजनक व्यवहार न किया जाए। साथ ही अगर कहीं ऐसी घटना हुई हो तो उसकी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय को निर्देश दिया गया है कि वे खाद का सही प्रबंधन और वितरण सुनिश्चित करें, किसानों को बिना परेशानी खाद मिले और इस संबंध में दो हफ्ते में रिपोर्ट पेश करें।
दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी
आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों से दो हफ्ते के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) देने को कहा है ताकि मामले की आगे समीक्षा की जा सके। रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार किसानों को खाद दिलवाने के तरीके को और सरल बनाने की कोशिश करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited