पाकिस्तान के हार मानने पर खत्म हुआ ऑपरेशन सिंदूर, इसमें नहीं थी किसी और की कोई भूमिका; लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत की। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद, हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की और नौ आतंकवादी बुनियादी ढांचे को सटीकता से मारा, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और संचालक निशाने पर थे। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सुव्यवस्थित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को सटीकता से मारा इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे।
हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी: राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उत्तेजक और न ही विस्तारवादी। फिर भी, 10 मई, 2025 को लगभग 1:30 बजे, पाकिस्तान ने मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके भारत पर बड़े पैमाने पर हमला किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा दिल्ली में कहा कि एस-400, आकाश मिसाइल प्रणाली, वायु रक्षा बंदूकें बहुत उपयोगी साबित हुईं और पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया।
किसी दबाव में ऑपरेशन को रोका गया ये निराधार और गलत है: रक्षा मंत्री
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने अपनी कार्रवाई रोक दी क्योंकि पूर्वनिर्धारित राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य प्राप्त हो गए थे। यह कहना कि किसी दबाव में इस ऑपरेशन को रोका गया, निराधार और बिल्कुल गलत है... अपने राजनीतिक जीवन में, मैंने हमेशा कोशिश की है कि मैं कभी झूठ न बोलूं... ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी वायु रक्षा प्रणाली, काउंटर-ड्रोन प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया। पाकिस्तान हमारे किसी भी लक्ष्य को भेद नहीं सका और हमारी किसी भी महत्वपूर्ण संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। हमारी सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य थी और हर हमले को विफल कर दिया गया।
हमारी मूल प्रकृति बुद्ध की है, युद्ध की नहीं: रक्षा मंत्री
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी मूल प्रकृति बुद्ध की है, युद्ध की नहीं। 2015 में मोदी जी ने पाकिस्तान जाकर दोस्ती की बात की। हमारी मूल प्रकृति बुद्ध की है, युद्ध की नहीं। अब हमारी सरकार की स्टैंड का एकदम साफ है कि टेररिज्म और बातचीत साथ नहीं चल सकते। एक ऐसा देश जहां लोकतंत्र का कतरा भी नहीं है, वहां धार्मिक उन्माद है, जहां गोलियों की आवाजें गूंजती हैं, उनके साथ बातचीत नहीं हो सकती। उनकी आतंकवाद की नर्सरी है। पाकिस्तान सरकार आतंकियों के लिए स्टेट फ्यूनरल का इंतजाम करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited