देश

'ऑपरेशन सिंदूर' ने दिखाया कि 50 से कम हथियार शत्रु को वार्ता की मेज पर ला सकते हैं बोले वायुसेना उपप्रमुख

उप प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा, 'हमने लाभ-हानि, खासकर हवाई शक्ति के बारे में काफी चर्चा की। मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं है... जैसा हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' में किया।'
operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर (फाइल फोटो)

भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने यह दिखा दिया है कि कैसे 50 से भी कम हथियारों से दुश्मन को बातचीत की मेज पर लाया जा सकता है। उन्होंने इसे एक ऐसा उदाहरण बताया जिसका अध्ययन किया जाना चाहिए।उन्होंने यह बात विचारक संस्था 'सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज' (सीएपीएस) और 'कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर' द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के संवाद सत्र के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने यह दिखा दिया है कि कैसे 50 से भी कम हथियारों से दुश्मन को बातचीत की मेज पर लाया जा सकता है।

वायु सेना उप प्रमुख ने सम्मेलन के पहले सत्र के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक ऐसा उदाहरण है जिसका अध्ययन किया जाना चाहिए, और मुझे यकीन है कि बाद में इसका अध्ययन किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस की शौर्यगाथा: तीन महीने की लंबी लड़ाई, 527 जवान शहीद, आसान नहीं थी ऑपरेशन विजय की सफलता

एयर मार्शल तिवारी ने यह टिप्पणी दर्शकों के बीच बैठकर की। इस कार्यक्रम में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए, जिसमें भारतीय वायुसेना के कई पूर्व प्रमुख और विदेशों के कुछ रक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited