देश

संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का हल्ला बोल, सदन में चौथे दिन भी जारी रहा गतिरोध; कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Parliament Session: विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। इंडी गठबंधन के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहारी में जारी एसआईआर का विरोध करते हुए संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

FollowGoogleNewsIcon

Parliament Session: विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्षी सांसदों ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं, जिन पर एसआईआर विरोधी नारे लिखे हुए थे। उन्होंने बिहार में एसआईआर की कवायद पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।

संसद में चौथे दिन भी जारी रहा विपक्षियों का हंगामा (फोटो साभार: Sansad TV)

सांसदों के आचरण से स्पीकर नाराज

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसे पहले भी कहा गया है कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। इसमें जनता के महत्वूर्ण सवाल होते हैं और सरकार की जवाबदेही होती है...कई सांसदों ने कहा कि उनका प्रश्नकाल के दौरान मुश्किल से प्रश्न आता है और आप लोग नारेबाजी करते हैं।

End Of Feed