देश

AI Plane Crash: AAIB रिपोर्ट से नाखुश पायलट यूनियन, जांच का हिस्सा बनने के लिए कानूनी विकल्प पर विचार, आज DGCA से मुलाकात

एएलपीए-इंडिया के अध्यक्ष सैम थॉमस ने कहा कि एएआईबी की शुरुआती रिपोर्ट वेबसाइट पर डाल दी गई है। इस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं। हम पारदर्शिता चाहते हैं। हमने जांच पैनल में अपना प्रतिनिधित्व मांगा था।

FollowGoogleNewsIcon

AI Plane Crash Report: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच को लेकर पायलटों का यूनियन संतुष्ट नहीं है और जांच टीम के साथ जुड़ना चाहता है ताकि सच सामने आ सके। पायलटों के समूह एएलपीए-इंडिया ने कहा कि वह एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान दुर्घटना की जांच में अपने सदस्यों को शामिल करने के लिए कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। एक दिन पहले ही उसने आरोप लगाया था कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो यानी एएआईबी (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट पायलट की गलती की ओर इशारा करती है। बता दें कि 12 जून 2025 को हुए इस हादसे में कुल 260 लोग मारे गए थे।

एयर इंडिया विमान हादसे की जांच को लेकर नाशुख पायलट एसोसिएशन (PTI)

DGCA से मिलेंगे पायलट यूनियन के प्रतिनिधि

एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPA-India) देश में एयरलाइनों और हेलीकॉप्टर कंपनियों के 800 से ज्यादा पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है। यह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (IFALPA) का सदस्य है, जिसका दावा है कि 100 देशों के 1 लाख पायलट इसके सदस्य हैं। एएआईबी की शुरुआती रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में एएलपीए-इंडिया के प्रतिनिधि सोमवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

यूनियन ने कहा, हम पारदर्शिता चाहते हैं

एएलपीए-इंडिया के अध्यक्ष सैम थॉमस ने पीटीआई-भाषा को बताया, एएआईबी की शुरुआती रिपोर्ट वेबसाइट पर डाल दी गई है। इस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं। हम पारदर्शिता चाहते हैं। हमने जांच पैनल में अपना प्रतिनिधित्व मांगा था। थॉमस ने जोर देकर कहा कि उनके सदस्यों के पास इस क्षेत्र में विशेषज्ञता है और वे एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच में सार्थक योगदान दे सकते हैं। एसोसिएशन यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी उपाय पर विचार कर रहा है कि उसके सदस्यों को जाँच दल का हिस्सा बनाया जाए।

End Of Feed