शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन आज होगा ISS से अनडॉक, माता-पिता ने बेटे को दिया आशीर्वाद; देखें Video

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन आज होगा ISS से अनडॉक
Shubhashu Shukla: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) आज, 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अनडॉक होने वाला है। जिसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम -4 मिशन के अपने दल के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापस आएंगे। लखनऊ में उनका परिवार उनके भव्य स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है। शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने एएनआई को बताया कि उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वह सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस आ जाएं। उन्होंने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं और उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। आज ही ISS से जहाज को बाहर निकाला जाएगा। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उनका मिशन पूरा हो गया है। हम सुबह मंदिर गए और घर पर भी पूजा-अर्चना की... हमने भोलेनाथ से प्रार्थना की कि वे हमें आशीर्वाद दें और यह सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित रूप से धरती पर उतरें। अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उनके घर ऐसे बेटे ने जन्म लिया। शुक्ला ने कहा कि हमें बहुत गर्व है... हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा... हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि हमारे घर में ऐसा बेटा पैदा हुआ और हम उसके नाम से जाने जाते हैं।
हमारा बच्चा सकुशल वापस आ जाए: शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं। हमें यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा बच्चा 17-18 दिनों बाद वापस आ रहा है... अगर हमारा बस चलता, तो हम उससे मिलने वहां दौड़ पड़ते। लेकिन यह संभव नहीं है। बहुत उत्साह है... आज भगवान शिव के लिए एक खास दिन है। हम सुबह जल्दी उठे और मंदिर गए। हमने भगवान शिव का अभिषेक किया। हमने भगवान से प्रार्थना की कि हमारा बच्चा सकुशल वापस आ जाए और धरती पर उतरने के बाद उसे कोई नुकसान न पहुंचे।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि आज फिर से हम वही भावनाएं महसूस कर रहे हैं जो उस दिन थीं जब वह मिशन पर गए थे। जब वह वापस आएंगे तो हम खूब जश्न मनाएंगे।
हर दिन हम प्रार्थना करते थे और ईश्वर का धन्यवाद करते थे। जब हमने उनसे बात की, तो वह बहुत खुश लग रहे थे... एक पायलट और अब एक अंतरिक्ष यात्री होने के नाते, उन्होंने हमारे देश की अलग ही खूबसूरती देखी होगी और इसमें कोई शक नहीं कि 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'।
बता दें, चालक दल 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार सायं 4:35 बजे आईएसएस से अनडॉक होगा और 15 जुलाई, मंगलवार को भारतीय समयानुसार सायं 3 बजे कैलिफोर्निया के तट के निकट प्रशांत महासागर में उतरेगा। रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चालक दल के सदस्यों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां शुभांशु शुक्ला ने एक भावपूर्ण भाषण दिया जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के प्रसिद्ध शब्दों को दोहराया और कहा कि आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है। उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब चालक दल के सदस्यों ने अंग्रेजी और अपनी मूल भाषाओं में विदाई भाषण दिया।
आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है: शुभांशु शुक्ला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज का भारत अंतरिक्ष से महत्तवकांशी दिखता है, आज का भारत अंतरिक्ष से निडर दिखता है, आज का भारत गौरव से पूर्ण दिखता है और इन्हीं सब कारणों की वजह से आज मैं फिर से कह सकता हूं कि आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु ने इस यात्रा को संभव बनाने के लिए इसरो, नासा, अंतरराष्ट्रीय साझेदारों, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने दुनिया भर के पेशेवरों के साथ काम करने के अविश्वसनीय अनुभव और मिशन के दूरगामी प्रभाव पर प्रकाश डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited