PM के खिलाफ अपशब्द पर गर्मायी सियासत, राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पायदान

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो साभार: @INCIndia)
PM Abuse Row: बिहार में कांग्रेस की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से नाराज भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को पायदान में लगाकर उसका इस्तेमाल किया।
सुरेंद्र चौधरी ने क्या कुछ कहा?
विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ऐसा काम ही कर रहे हैं कि उनकी तस्वीर का इस तरह का इस्तेमाल किया जाए। कुछ दिनों में हम टिश्यू पेपर में उनकी तस्वीर छपवाकर उसका इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं और क्या नहीं बोल रहे हैं। युगपुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है।"
यह भी पढ़ें: PM अपशब्द मामले में कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- यह पार्टी की संस्कृति नहीं, बयान की होनी चाहिए जांच
'नकारात्मक राजनीति की हुई शुरुआत'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए ‘‘अपशब्दों’’ के लिए माफी मांगनी चाहिए। शाह ने दावा किया कि बिहार में गांधी की ‘‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’’ के साथ उनकी राजनीति ‘निम्नतम स्तर’ पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की मुद्दाविहीन और नफरत भरी राजनीति लोगों के बीच पार्टी का कद नहीं बढ़ाएगी... बल्कि, यह उसे गर्त में ले जाएगी।’’
यह भी पढ़ें: 'राहुल ने शुरू की नकारात्मक राजनीति', PM अपशब्द मामले में शाह बोले- पीएम मोदी को हर कांग्रेसी ने दीं गालियां
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दरभंगा शहर में यात्रा के दौरान बनाए गए मंच से मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी स्थान से राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited