देश

PM Modi Assam Visit: 'मैं शिवभक्त हूं, सारा जहर...', किस वीडियो का जिक्र कर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें दरांग मेडिकल कॉलेज, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। उन्होंने दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और मां कामाख्या के आशीर्वाद का जिक्र किया।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एक जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल है। वहीं, पीएम मोदी ने दरांग में जनसभा को संबोधित भी किया।

पीएम मोदी ने असम के दरांग में जनसभा को संबोधित किया।(फोटो सोर्स: BJP4India)

उन्होंने कहा,"ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरा असम का पहला दौरा था। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने कहा था, मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए, और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।"

पंडित नेहरू का जिक्र कर पीएम मोदी ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि हम भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन पहले ही मना चुके हैं। कल मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया था। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, वो उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।

End Of Feed