धर्मांतरण पर लेख को लेकर कांग्रेस का RSS पर निशाना, ईसाई-विरोधी रुख अपनाने का लगाया आरोप

के वेणुगोपाल का संघ पर निशाना (PTI)
Congress targets RSS- कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए उस पर अपने मलयालम प्रकाशन में अल्पसंख्यक समुदाय की आलोचना करने वाले एक लेख के बाद ईसाई-विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया है। एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि "केसरी" में प्रकाशित हालिया लेख का गुप्त उद्देश्य समाज में एक बार फिर नफरत फैलाना और धर्मांतरण के नाम पर ईसाइयों को देश का दुश्मन बताना है। एक तीखे बयान में कांग्रेस नेता ने जानना चाहा कि क्या भाजपा लेख में आरएसएस द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अपनाए गए रुख को खारिज करने के लिए तैयार है।
वेणुगोपाल का संघ पर निशाना
आरएसएस पर निशाना साधते हुए वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि संघ परिवार का ईसाइयों के प्रति कथित प्रेम दंतकथाओं के 'नीले लोमड़ी' की तरह झूठा है - जो चाहे जितना भी चित्रित किया जाए, चीखना बंद नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस घोषणा कर रहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक ऐसा ही करता रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लेख ने संघ के ईसाई-विरोधी रुख को और उजागर किया है।
छत्तीसगढ़ में हाल ही में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी और रिहाई का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि इस लेख के जरिए उन लोगों के असली चेहरे उजागर हो गए हैं जो उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने गए थे, जिनमें राज्य भाजपा अध्यक्ष भी शामिल हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से संघ परिवार के संगठनों की अंध अल्पसंख्यक विरोधी भावनाओं के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। कांग्रेस द्वारा आरएसएस की आलोचना दक्षिणपंथी संगठन हिंदू ऐक्यवेदी के राज्य उपाध्यक्ष ई.एस. बीजू द्वारा "केसरी" में लिखे गए एक लेख के दो दिन बाद आई है।
वैश्विक धर्मांतरण का घटनाक्रम पर लेख
"आगोला मथापरिवर्तनाथिन्ते नलवाझिकाल" (वैश्विक धर्मांतरण का घटनाक्रम) शीर्षक वाले लेख में लेखक ने पिछले कुछ वर्षों में देश में हुए कथित धर्मांतरणों को लेकर ईसाई समुदाय पर निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ में केरल की दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी की हालिया घटना की ओर इशारा करते हुए, जिन पर धर्मांतरण और मानव तस्करी का आरोप लगाया गया था लेख में आरोप लगाया गया कि राज्य के राजनीतिक और धार्मिक नेतृत्व ने इस घटना के संबंध में एक विशिष्ट एजेंडे के साथ धार्मिक और भावनात्मक संघर्ष को बढ़ावा देने की कोशिश की।
लेख में कहा गया है, यह भारतीय संविधान के सार पर सवाल उठाता है। राज्य में वर्तमान स्थिति यह है कि अल्पसंख्यक धर्मों के लिए एक न्याय है और बहुसंख्यकों के लिए दूसरा। साथ ही लेख में यह भी कहा गया है कि देश के नियम सभी के लिए समान हैं। अगर धर्मांतरण धार्मिक ताकतों का अधिकार है, तो इसका विरोध करना हिंदुओं का अधिकार और कर्तव्य है। लेख में कहा गया है कि देश की मौजूदा विचित्र स्थिति को बदलना होगा, जिसके लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता है। केसरी लेख में आगे कहा गया है, आज मांग यह है कि देश की पूरी आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धर्मांतरण पर कानून द्वारा प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited