देश

Modi Kashmir Visit: पीएम मोदी का आज श्रीनगर दौरा, अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार पहुंचेंगे कश्मीर, देंगे कई सौगातें

Modi Kashmir Visit and Speech: अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर की अपनी पहली यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ₹6,400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।
Modi in kashmir

पीएम मोदी का कश्मीर दौरा

PM Modi in Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा और यहां जनसभा करेंगे। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान वह राज्य को कई परियोजनाओं की सौगातें देंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर राज्यभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पीएम मोदी का यह कश्मीर का पहला दौरा है। पीएम मोदी कई राज्यों के दौरे पर हैं और कल वह प. बंगाल पहुंचे थे।

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहला दौरा

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर की अपनी पहली यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ₹6,400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इसके अलावा वह श्रीनगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंग। बख्शी स्टेडियम में यात्रा से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पार्टी को उम्मीद है कि मोदी की इस यात्रा से मुस्लिम बहुल कश्मीर में पार्टी की संभावनाएं मजबूत होंगी, जहां पार्टी पहली बार दक्षिणी कश्मीर में लोकसभा सीट पर नजर रखकर पैर जमाने की कोशिश कर रही है।

भाजपा ने कहा, कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा उत्साह

भाजपा के राज्य प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, नरेंद्र मोदी की उपस्थिति हमारे कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगी। विकास परियोजनाओं के अलावा पूरी संभावना है कि वह कश्मीर के लोगों को कुछ अच्छी खबरें देंगे। स्थानीय पार्टी इकाई के अध्यक्ष रवेंद्र रैना ने कहा कि रैली में दो लाख लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को तैनात किया है।

शेहला रशीद बोलीं, विकास परियोजना का होगा उद्घाटन

वहीं, पूर्व राजनीतिक कार्यकर्ता शेहला रशीद ने एक्स पर लिखा, कल पीएम मोदी श्रीनगर का दौरा करेंगे और श्रीनगर में सबसे प्रतिष्ठित मुस्लिम तीर्थस्थलों में से एक हजरतबल मंदिर की एकीकृत विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जो लोग कश्मीर के इतिहास के बारे में जानते हैं, वे इस घटना के महत्व को जानते होंगे और हम कितना आगे आ चुके हैं।

विपक्ष को दौरे से कोई उम्मीद नहीं

हालांकि, विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि उन्हें पीएम की यात्रा से कुछ भी महत्वपूर्ण होता नहीं दिख रहा है। पीडीपी प्रवक्ता सैयद सुहैल बुखारी ने कहा, हालांकि विकास अहम है, लोकतंत्र की बहाली और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना भी प्राथमिकता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य का दर्जा और विधानसभा चुनाव कश्मीर के लिए सबसे बड़ा उपहार होंगे। मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी इन विषयों पर बात करेंगे क्योंकि पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव भी टाल दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited