देश

स्पेस में भारत की उड़ान, चंद्रयान-3, शुभांशु शुक्ला पर बोले PM मोदी, कुछ ऐसी रही 124वीं 'मन की बात'

अपने 124वें 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक भारतीय वायु सेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की हाल की यात्रा और चंद्रयान -3 की सफलता पूर्वक लॉन्चिंग की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उपलब्धियों ने देश में विज्ञान और तकनीक का माहौल तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है।

FollowGoogleNewsIcon

Mann Ki Baat : राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्पेस सेक्टर में भारत की बढ़ती क्षमताओं का जिक्र किया। अपने 124वें 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक भारतीय वायु सेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की हाल की यात्रा और चंद्रयान -3 की सफलता पूर्वक लॉन्चिंग की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उपलब्धियों ने देश में विज्ञान और तकनीक का माहौल तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है।

अपने 124वें 'मन की बात' में पीएम ने स्पेस में हुई तरक्की का जिक्र किया। तस्वीर-टाइम्स नाउ नवभारट डिजिटल

पीएम ने लोगों से सुझाव मांगे

पीएम ने कहा, 'हम सफलताओं और उपलब्धियों की बात करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में कई अहम घटनाएं हुई हैं। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल अंतरिक्ष से लौटे हैं। जब चंद्रयान-3 सफल हुआ था, तब पूरे देश में उत्साह थास स्पेस स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ रही है।'

प्रधानमंत्री ने खास तौर पर युवाओं और अंतरिक्ष में रुचि रखने वालों से इस अवसर में भाग लेने और भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों या इस दिन को मनाने के तरीकों से जुड़ी अपनी राय, सुझाव या संदेश साझा करने को कहा।

End Of Feed