RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर फिर साधा निशाना, सीएम नीतीश कुमार और PM मोदी को लेकर कही ये बात

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
Bihar Assembly Elections: आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की आलोचना की। उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों में हत्या के 97 मामले सामने आए हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि बिहार में एक दिन में 97 हत्याएं । प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सभी बेकार हैं, अपराधी ही असली सरकार हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में हत्या की कई घटनाओं का हवाला देते हुए राजद नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराधी इसलिए फल-फूल रहे हैं क्योंकि सरकार बीमार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि समस्तीपुर में एक कैदी की हत्या। सारण में एक व्यवसायी की हत्या। समस्तीपुर में एक सरपंच की हत्या। बेगूसराय में एक व्यापारी की हत्या। छुट्टी पर आए आईटीबीपी के जवान की हत्या। मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी की हत्या। गया में एक बुजुर्ग की अपहरण के बाद हत्या। पटना में महिला की गोली मारकर हत्या। दो भाइयों पर गोलियों की बौछार, एक की हत्या।
शुक्रवार को यादव ने राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि एक इंजन अपराध में लगा है, दूसरा भ्रष्टाचार में। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करते हुए दुख हो रहा है, जो बढ़ती अपराध दर पर अंकुश लगाने में असमर्थ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि हत्या, लूटपाट जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं की खबरें विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को बदनाम करने की एक साजिश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने की ज़िम्मेदारी अंततः राज्य सरकार की ही है। बिहार विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में, संभवतः अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited