देश

'मैं आपके साथ हूं, सभी संगठनों से मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील?

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुराचंदपुर (मणिपुर) में दौरे के दौरान हिंसा पर चिंता जताई और शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि मणिपुर उम्मीद और आकांक्षाओं की धरती है और यहां नया सवेरा उग रहा है। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार राज्य के साथ है और सभी संगठनों से संवाद और शांति का रास्ता अपनाने को कहा। इस दौरान उन्होंने करीब 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिससे जनजातीय और पहाड़ी समाज को विशेष लाभ मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुराचंदपुर का दौरा किया। यहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर अफसोस भी जाहिर किया।

पीएम मोदी ने मणिपुर की जनता से बातचीत के जरिए हल निकालने का आग्रह किया।(फोटो सोर्स: BJP4India)

उन्होंने कहा कि "मणिपुर की धरती आशा और आकांक्षाओं की धरती है। दुर्भाग्य से, हिंसा ने इस खूबसूरत क्षेत्र पर अपनी छाया डाल दी है। कुछ समय पहले मैं राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मिला। उनसे मिलने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास का एक नया सवेरा उग रहा है। कहीं भी विकास की जड़ें जमाने के लिए शांति आवश्यक है। पिछले 11 वर्षों में, पूर्वोत्तर में कई संघर्षों और विवादों का समाधान हुआ है। लोगों ने शांति का मार्ग चुना है और विकास को प्राथमिकता दी है।"

मैं सभी संगठनों से बातचीत की अपील करता हूं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें संतोष है कि हाल ही में पहाड़ियों और घाटियों में विभिन्न समूहों के साथ समझौतों पर बातचीत हुई है। ये भारत सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं जिनमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। मैं सभी संगठनों से शांति के मार्ग पर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने की अपील करता हूँ। मैं आपके साथ हूँ, भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है।"

End Of Feed