देश

'शानदार रही बैठक...', महाराजा चार्ल्स तृतीय से मिल बोले PM मोदी; पौधा किया भेंट

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित सैंड्रिंगम एस्टेट में महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें "एक पेड़ मां के नाम" पर्यावरण पहल के तहत एक पौधा भेंट किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, महाराजा को भेंट किया गया पौधा डेविडिया इनवोलुक्रेटा 'सोनोमा' प्रजाति का है। इसे आमतौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ के नाम से जाना जाता है।
PM Modi King Charles III

PM मोदी ने महाराजा चार्ल्स तृतीय से की मुलाकात (फोटो साभार: @PMOIndia)

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित सैंड्रिंगम एस्टेट में महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें "एक पेड़ मां के नाम" पर्यावरण पहल के तहत एक पौधा भेंट किया। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के बीच योग और आयुर्वेद जैसे पहलुओं के साथ-साथ भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते, जिसे व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) के रूप में जाना जाता है, पर भी चर्चा हुई, जिस पर उनके और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के बीच हस्ताक्षर हुए थे।

PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि महाराजा राजा चार्ल्स तृतीय के साथ बहुत शानदार बैठक हुई। पीएम मोदी ने कहा, "हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सीईटीए और ‘विज़न 2035’ के मद्देनजर व्यापार और निवेश की जमीनी प्रगति भी शामिल थी। चर्चा के अन्य विषयों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, विशेष रूप से योग और आयुर्वेद शामिल थे। हमने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर भी बात की।"

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद पर फंसा पेंच, जदयू के खाते में नहीं जाएगी सभापति की सीट! रेस में BJP के सिवा दूजा कोई नहीं

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय की प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं को बताया कि पौधारोपण के मौसम के दौरान शाही स्थल पर यह पौधा लगाया जाएगा। महाराजा के निवास स्थल ‘बकिंघम पैलेस’ ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में मोदी और महाराजा चार्ल्स तृतीय की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "आज दोपहर, महाराजा ने सैंड्रिंगम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।"

बयान में कहा गया है, "मोदी के साथ बिताए गए समय के दौरान, महाराजा को वसंत ऋतु में लगाया जाने वाला एक पेड़ उपहार में दिया गया, जो प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण पहल 'एक पेड़ मां के नाम' से प्रेरित है। यह पहल लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है।"

यह भी पढ़ें: लंदन में 'मोदी-मोदी' की गूंज, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत

सोनोमा प्रजाति का पौधा किया भेंट

समाचार एजेंसी भाषा ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि महाराजा को भेंट किया गया पौधा डेविडिया इनवोलुक्रेटा 'सोनोमा' प्रजाति का है। इसे आमतौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ के नाम से जाना जाता है। यह एक सजावटी पेड़ है, जो कम समय में और प्रचुर मात्रा में फूल खिलने के लिए प्रसिद्ध है। डेविडिया इनवोलुक्रेटा प्रजाति के विपरीत, जिसे खिलने में अक्सर 10 से 20 वर्ष लगते हैं, 'सोनोमा' एक समयपूर्व विकसित होने वाली किस्म है। यह पौधा इसे लगाए जाने के दो से तीन वर्षों के भीतर फूल देने लगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited