देश

Sushila Karki: नेपाल की नई सरकार को PM मोदी का संदेश, पड़ोसी मुल्क के साथ रिश्तों को लेकर क्या कहा?

नेपाल की पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। यह कदम भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के खिलाफ हुए युवाओं के विरोध और पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उठाया गया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्की को शपथ दिलाई और कहा कि नई सरकार को छह महीने के भीतर चुनाव कराने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्की को बधाई दी और नेपाल की शांति व प्रगति के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Interim PM Sushila Karki: नेपाल पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। इसके साथ ही नेपाल में कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया क्योंकि कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते मंगलवार को के पी शर्मा ओली को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 73 वर्षीय कार्की को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को बधाई दी।(फोटो सोर्स: PTI)

भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा,"मैं माननीय श्रीमती सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि नई कार्यवाहक सरकार को छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है। नई प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल हुए।

End Of Feed