प्रधानमंत्री बताएं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए, उद्धव ठाकरे का तीखा सवाल

उद्धव ठाकरे
Uddhav Thackeray on Bangladeshi Hindu: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को संसद को बताना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत क्या कदम उठा रहा है। मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा कि उसका हिंदुत्व केवल वोटों के लिए है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, जहां पिछले कुछ महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को हिंसक हमलों का सामना करना पड़ा है।
ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं, लेकिन पड़ोसी देश में हिंदुओं का क्या? ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को संसद को बताना चाहिए कि भारत बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा दिया, तो उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भी रोकना चाहिए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले
बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं। उनके घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया है। भारत की आपत्ति को भी बांग्लादेश ने खारिज कर दिया। यहां तक कि इस्कॉन को भी निशाने पर लिया गया। बांग्लादेस पुलिस ने हिंदू नेता व इस्कॉन सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को भी देशद्रोह मामले में गिरफ्तार कर लिया। भारत ने अपनी चिंता जताते हुए हिंदुओं पर हमले का मामला उठाया। हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं। लेकिन बांग्लादेश को ये नागवार गुजरा और उसने भारत को अपने अंदरुनी मामले में दखल न देने की हिदायत दे डाली।
मोहम्मद युनूस से मिले मिसरी
वहीं तनाव के मद्देनजर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 9 दिसंबर को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से मुलाकात की थी। और दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव एवं 'अविश्वास के कोहरे' को दूर करने आह्वान किया। युनूस ने भी दोनों देशों के मुद्दों का हल निकालने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों पर 'एक तरह की धुंघ की परत बिछी' हुई है, उसे दूर करने की जरूरत है। मिसरी ने बांग्लादेश के अपने समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक की। मुलाकात के बाद मिसरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक के दौरान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सहित भारत की चिंताओं से अवगत कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited