देश

Maharashtra News: प्रकाश महाजन ने राज ठाकरे के बेटे से मुलाकात की, गुस्से के लिए मांगी 'माफी'

MNS के प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ओर से उन्हें कथित तौर पर हिंसा की धमकी दिए जाने के बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा उनका समर्थन न किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

FollowGoogleNewsIcon

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने बृहस्पतिवार को पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित से मुलाकात की और अपनी कुछ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी। महाजन ने दो दिन पहले ही उन्हें नासिक जिले के इगतपुरी में हाल में संपन्न राज्य सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व के प्रति निराशा जताई थी।

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (फाइल फोटो: PTI)

महाजन ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अपने विचार स्पष्ट किए और अपनी कुछ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग सोचते हैं कि मैं जो कुछ भी कहता हूं, वह सीधे राज साहब से आता है।' उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी में नये जोश के साथ काम करता रहूंगा।'

End Of Feed