देश

नहीं, मैं खुद को दोषी नहीं मानता- सावरकर मानहानि केस में पुणे की कोर्ट में बोले राहुल गांधी, अगली सुनवाई 29 जुलाई को

वी.डी. सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने अप्रैल 2023 में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में अपने एक भाषण में वीर सावरकर के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे।

FollowGoogleNewsIcon

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर (वी.डी. सावरकर) पर की गई टिप्पणियों को लेकर दर्ज मानहानि मामले में खुद को निर्दोष बताया है। यह बयान शुक्रवार को पुणे की एक अदालत में उनके वकील मिलिंद पवार ने दर्ज कराया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो- rahulgandhi)

अदालत में राहुल गांधी की ओर से पेश हुए वकील

पुणे की न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) और विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश अमोल श्रीराम शिंदे ने जब मामले की सुनवाई की, तो राहुल गांधी अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं थे। उनकी ओर से वकील मिलिंद पवार पेश हुए और उन्होंने बताया कि गांधी खुद को दोषी नहीं मानते हैं।

End Of Feed