देश

भाई-बहन के निशाने पर EC, राहुल बोले- 'वक्त बदलेगा, गुनहगारों को जरूर मिलेगी सजा', प्रियंका ने कहा-जांच तो करे आयोग

वायनाड से सांसद प्रियंका ने कहा कि 'इतना बड़ा खुलासा हुआ है और ईसी इसकी जांच करने की बजाय हलफनामा मांग रहा है।' बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में 'वोटों की चोरी' हुई।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Gandhi Vs Election Commission: चुनाव आयोग पर 'वोटों की चोरी' का गंभीर आरोप लगाने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को EC पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि 'वक्त बदलेगा और इस घोटाले में शामिल लोगों को निश्चित रूप से सजा मिलेगी।' वहीं, वायनाड से सांसद प्रियंका ने कहा कि 'इतना बड़ा खुलासा हुआ है और ईसी इसकी जांच करने की बजाय हलफनामा मांग रहा है।' बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में 'वोटों की चोरी' हुई। फर्जी तरीके से करीब एक लाख वोट जोड़े गए।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी करने का आरोप लगाया है। तस्वीर-PTI

शुक्रवार को राहुल ने X पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा 'वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें - वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी।'

कांग्रेस नेता ने SIR को बताया ‘संस्थागत चोरी’

राहुल ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को ‘संस्थागत चोरी’ करार देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि निवार्चन आयोग गरीबों के मताधिकार को छीनने के उद्देश्य से इस ‘चोरी’ को अंजाम देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ‘खुलेआम साठगांठ’ कर रहा है। गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर इसलिए लाया गया क्योंकि निर्वाचन आयोग जानता है कि ‘हमने उनकी चोरी पकड़ ली है।’उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और भाजपा ‘मतों को चुराने’ के लिए ‘साठगांठ’ कर रहे हैं।

End Of Feed