देश

'या तो शपथपत्र पर हस्ताक्षर कीजिए या माफी मांगिए', वोट चोरी के आरोप पर EC ने राहुल गांधी को दिए 2 विकल्प

EC ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद या तो महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारियों के शपथपत्र पर हस्ताक्षर करें या अपने 'बेतुके आरोपों' के लिए माफी मांगें। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर 'वोटों की चोरी' करने का आरोप लगाया है। राहुल का आरोप है कि 2024 लोकसभा चुनाव के समय कर्नाटक के एक विधानसभा में करीब एक लाख वोटरों के नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़े गए।
Election Commission

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। तस्वीर-PTI

Rahul Gandhi Vs Election Commission : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर चुनाव आयोग (EC) सख्त हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि EC ने कांग्रेस सांसद से या तो महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारियों के शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने या अपने 'बेतुके आरोपों' के लिए माफी मांगने के लिए कहा है। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर 'वोटों की चोरी' करने का आरोप लगाया है। राहुल का आरोप है कि 2024 लोकसभा चुनाव के समय कर्नाटक के एक विधानसभा में करीब एक लाख वोटरों के नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़े गए।

राहुल के आरोपों का EC ने लिया संज्ञान

दरअसल, राहुल गांधी के आरोपों का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। इस पर चुनाव आयोग ने एक शपथ पत्र भेजा था और कहा था कि इस पर हस्ताक्षर करें कि जो भी वह कह रहे हैं वह सही है। यदि उनके आरोप गलत पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस शपथ पत्र पर कांग्रेस सांसद या पार्टी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इस बीच, 'वोट अधिकार रैली' में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद शुक्रवार को कर्नाटक पहुंचे।

कांग्रेस सांसद ने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र का हवाला दिया

कांग्रेस नेता ने गुरुवार को भाजपा पर निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत कर चुनावों में ‘बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी’करने का आरोप लगाया। उन्होंने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि यह ‘संविधान के खिलाफ एक अपराध’है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने यह भी कहा कि न्यायपालिका को भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, क्योंकि ‘जिस लोकतंत्र से हम इतना प्यार करते हैं, वह अब अस्तित्व में नहीं है।’

राहुल ने क्या आरोप लगाए?

राहुल ने कहा कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मतदाता फर्जी, डुप्लिकेट पाए गए, जिनके पते अमान्य थे और फार्म 6 के दुरुपयोग से 90 वर्ष से अधिक आयु के नये मतदाता जोड़े गए। उन्होंने दावा किया, ‘महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की जांच की, जहां 1,00,250 वोट चोरी किये गए। 11,965 डुप्लीकेट मतदाता बनाए गए, 40,009 मतदाताओं के फर्जी और अमान्य पते थे। 10,452 मतदाताओं को एक ही पते पर पंजीकृत किया गया 4,132 मतदाता फर्जी फोटो के साथ सूची में जोड़े गए और 33,692 नए मतदाता फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल कर जोड़े गए।’

'वक्त बदलेगा और सजा मिलेगी'

राहुल ने शुक्रवार को X पर एक वीडियो पोस्ट कर चुनाव आयोग पर हमला किया। उन्होंने कहा कि 'वक्त बदलेगा और इस घोटाले में शामिल लोगों को निश्चित रूप से सजा मिलेगी।' उन्होंने लिखा 'वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें - वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited