'अपनी भतीजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने लंदन गए हैं राहुल'....BJP के सवालों से बिफरी कांग्रेस का पलटवार

कहां हैं राहुल?
Where is Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया, जिसका जवाब कांग्रेस ने तुरंत दिया। बीजेपी के हमले से बिफरी कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी अपनी भतीजी के स्नातक समारोह में शामिल होने लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे।
मालवीय ने राहुल की गुप्त यात्रा पर उठाया सवाल
अपने पोस्ट में मालवीय ने कहा था कि पिछले हफ्ते ही राहुल गांधी गुप्त विदेश यात्रा पर थे। अब, वे फिर से विदेश चले गए हैं—एक और अज्ञात स्थान पर। उन्होंने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो बार-बार गायब क्यों हो रहे हैं? ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें इतनी बार देश से दूर रखती है? विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें भारत की जनता को जवाब देना चाहिए।
खेड़ा ने किया बीजेपी पर पलटवार
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित मालवीय के दावों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, गंदी चालें चली जा रही हैं। इन गंदी चालों के अतिरिक्त उसे और कुछ नहीं आता। राहुल गांधी अपनी भतीजी के स्नातक समारोह में शामिल होने लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे। बता दें कि राहुल गांधी की भतीजी मिराया वाड्रा, जो प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी हैं, ब्रिटेन से स्नातक कर रही हैं।
इससे पहले भी मालवीय ने 14 जून को राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया था। इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट भी किया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी एक बार फिर गुप्त एवं अघोषित विदेश यात्रा पर हैं।
मालवीय ने राहुल पर लगाए कई आरोप
16 जून को किए एक्स पोस्ट में मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था, विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक गुप्त विदेशी स्थान पर छुट्टियां मना रहे हैं, जो भारत से बहुत दूर नहीं है, जबकि देश एक बहुत बड़ी विमानन त्रासदी से जूझ रहा है। नुकसान की भयावहता और अनगिनत परिवारों के दुख को नजरअंदाज कर अपने आराम को तवज्जो दे घर लौटना जरूरी नहीं समझा। कोई कितना गैर-जिम्मेदार और स्वार्थी हो सकता है?
इसी पोस्ट में दावा किया कि राहुल गांधी 26/11 हमले के बाद पार्टी कर रहे थे, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बेतुके वीडियो शूट कर रहे थे, और राष्ट्रीय संकट के समय बार-बार गायब हो रहे थे। क्या यह किसी ऐसे व्यक्ति का आचरण है जो सार्वजनिक जीवन में भी भरोसा करने का हकदार है? सत्ता और जिम्मेदारी की तो बात ही छोड़िए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited