देश

राजनाथ सिंह जाएंगे चीन, SCO में उठाएंगे आतंकवाद का मुद्दा, अजीत डोभाल भी होंगे संग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को चीन के किंगदाओ में शुरू होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के दो दिवसीय सम्मेलन में आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने की वकालत करेंगे।
rajnath singh

एससीओ समिट में शामिल होंगे राजनाथ सिंह

Rajnath In SCO Conclave: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल इस सप्ताह चीन दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। यह दौर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य गतिरोध और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब तक का सबसे बड़ा राजनयिक संवाद होगा। 6 साल बाद फिर से शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा, पहला जत्था मंगलवार को तिब्बत पहुंचेगा। यात्रा के बाद जल्द ही भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों की बहाली संभव है। एयरलाइंस कंपनियां उड़ानों के लिए तैयारी में जुटीं, हालांकि अभि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अधिसूचना का इंतजार है।

चीन के किंगदाओ में शुरू हो रहा SCO सम्मेलन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को चीन के किंगदाओ में शुरू होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के दो दिवसीय सम्मेलन में आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने की वकालत करेंगे। राजनाथ सिंह सम्मेलन के लिए चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत के बंदरगाह शहर क़िंगदाओ की यात्रा कर रहे हैं, जहां क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य गतिरोध के बाद संबंधों में गंभीर तनाव आने के बाद यह किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की चीन की पहली यात्रा है।

आतंकवाद और उग्रवाद का उठा सकते हैं मुद्दा

आधिकारिक बयान के अनुसार, राजनाथ की ओर से एससीओ के सिद्धांतों और जनादेश के प्रति भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करने, अधिक अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा प्राप्त करने की दिशा में भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करने और क्षेत्र में आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए संयुक्त और लगातार प्रयासों का आह्वान करने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री एससीओ के भीतर अधिक व्यापार, आर्थिक सहयोग और कनेक्टिविटी की आवश्यकता पर भी जोर दे सकते हैं। वह चीन और रूस सहित कुछ भागीदार देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited