देश

क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए...', विजय ने आखिर क्यों कही यह बात

Tamil Nadu Elections: अभिनेता से नेता बने विजय ने शनिवार रात कहा कि वह राजनीति में केवल लोगों की सेवा करने के इरादे से आए हैं, धन कमाने के लिए नहीं। विजय ने कहा कि पैसे को लेकर क्या बड़ी बात है? मैंने इसे काफी देख लिया है। क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए? कोई जरूरत नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

Tamil Nadu Elections: अभिनेता से नेता बने विजय ने शनिवार रात कहा कि वह राजनीति में केवल लोगों की सेवा करने के इरादे से आए हैं, धन कमाने के लिए नहीं। विजय ने कहा कि उनका उद्देश्य तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त करना तथा विवेकपूर्ण शासन प्रदान करना है। अरियालुर में एक रैली संबोधित करते हुए तमिलगा वेत्री कषगम के प्रमुख विजय ने कहा, ‘‘पैसे को लेकर क्या बड़ी बात है? मैंने इसे काफी देख लिया है। क्या मुझे पैसा कमाने के लिए राजनीति में आना चाहिए? कोई जरूरत नहीं है। आपकी सेवा के अलावा मेरा कोई और उद्देश्य नहीं है।’’

अभिनेता से नेता बने विजय (फाइल फोटो साभार: PTI)

विजय ने मांगी माफी

इस दौरान विजय ने रैली में देरी से पहुंचने पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, ''वणक्कम। माफ करना, मुझे देर हो गई। तिरुचिरापल्ली की सभा में माइक की वजह से समस्या आ गई थी। आप मुझ पर जो प्यार और स्नेह बरसा रहे हैं, उससे बढ़कर कुछ नहीं है। लगभग 15 मिनट के अपने भाषण में टीवीके नेता ने कहा कि लोगों का उन्हें मिल रहा भारी समर्थन देखकर उनके राजनीतिक विरोधी कई तरह की बातें करने लगे हैं, लेकिन उन्होंने आलोचनाओं को नजरअंदाज करके अपना काम जारी रखने का फैसला किया है।

इस दौरान विजय ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम गायब होना 'वोट चोरी' से कम नहीं है। केंद्र का एजेंडा सभी राज्य सरकारों को बर्खास्त करके देश में एक साथ चुनाव कराना है।

End Of Feed