देश

शुभांशु शुक्ला के इस वीकेंड भारत आने की संभावना, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

Shubhanshu Shukla: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस वीकेंड भारत पहुंच सकते हैं। वह अपने छोटे से दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Shubhanshu Shukla News: अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का दौरा करने वाले पहले व्यक्ति, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, इस वीकेंड भारत पहुंच सकते हैं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि शुक्ला अपने गृहनगर लखनऊ रवाना होने से पहले, अपने छोटे से दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (फोटो:PTI)

मंत्री ने कहा कि वह 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह (National Space Day celebrations) के लिए दिल्ली लौटेंगे।शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन (Axiom-4 private space mission) का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों, पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ, शुक्ला ने 18-दिवसीय मिशन के दौरान 60 से अधिक प्रयोग और 20 आउटरीच सत्र आयोजित किए।

End Of Feed