'अगर अलास्का में ट्रंप-पुतिन वार्ता 'अच्छी नहीं रही' तो भारत पर और Tariff...'अमेरिका की चेतावनी

ट्रंप, पीएम मोदी और पुतिन (फाइल फोटो:PTI)
US Tariff on India: डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल खरीद पर मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ में 25 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि करके भारत पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बुधवार को चेतावनी जारी की कि अगर इस सप्ताहांत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक के दौरान 'चीजें ठीक नहीं रहीं' तो वाशिंगटन भारत पर द्वितीयक टैरिफ (Secondary Tariffs) बढ़ा सकता है।
ट्रंप और पुतिन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में 15 अगस्त, शुक्रवार को अलास्का में वार्ता करेंगे, जो फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण के बाद शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें- PAK को गले लगा रहा अमेरिका, मार्क रुबियो ने दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई, आतंकवाद पर जंग को लेकर की तारीफ
ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में, बेसेंट ने कहा, 'हमने रूसी तेल खरीदने के लिए भारतीयों पर द्वितीयक टैरिफ लगाए हैं। और अगर चीजें ठीक नहीं रहीं, तो मैं ऐसा कर सकता हूं, फिर प्रतिबंध या द्वितीयक टैरिफ बढ़ सकते हैं।'
शुरुआत में, ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था
शुरुआत में, ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। हालांकि, 7 अगस्त को, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से तेल खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, जिससे कुल टैरिफ दर 50 प्रतिशत हो गई। ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत रूसी तेल खरीद रहा है और 'युद्ध मशीन को ईंधन दे रहा है', उन्होंने कहा कि अगर देश ऐसा करता है तो वह खुश नहीं होंगे।
'यूक्रेन में जारी युद्ध नहीं रोका तो उसे 'बेहद गंभीर' परिणाम'
इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी थी कि अगर उसने यूक्रेन में जारी युद्ध नहीं रोका तो उसे 'बेहद गंभीर' परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर रूस अलास्का में पुतिन के साथ उनकी बैठक के बाद युद्ध रोकने पर सहमत नहीं होता है तो उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बेसेंट ने मीडिया नेटवर्क को बताया, 'राष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रपति पुतिन से मिल रहे हैं, और यूरोपीय देश इस बात पर बहस कर रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए, कैसे करना चाहिए। यूरोपीय देशों को इन प्रतिबंधों में शामिल होना चाहिए। यूरोपीय देशों को इन द्वितीयक प्रतिबंधों को लगाने के लिए तैयार रहना चाहिए।' इस सप्ताह के शुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की थी, जिसमें जेलेंस्की ने भारत से युद्ध समाप्त करने के लिए शांति प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited