देश

निमिषा प्रिया की फांसी को रोकने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, सेव निमिषा प्रिया एक्शन काउंसिल ने दायर की थी याचिका

Nimisha Priya Case: नर्स निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल करने का निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ 'सेव निमिषा प्रिया एक्शन काउंसिल' द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Nimisha Priya Case: सुप्रीम कोर्ट आज (सोमवार) को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें केंद्र को केरल की नर्स निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल करने का निर्देश देने की मांग की गई है। यमन में एक यमनी नागरिक तलाल अब्दो मेहद की हत्या के आरोप में मौत की सजा पाने वाली और पिछले तीन सालों से जेल में बंद भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दिए जाने की संभावना है।

केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी से बचाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ 'सेव निमिषा प्रिया एक्शन काउंसिल' द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगी। शरिया कानून का हवाला देते हुए याचिका में कहा गया है कि पीड़ित परिवार को 'दीया' देकर मौत की सजा पर बातचीत की जा सकती है।

गुरुवार को, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की 'आंशिक न्यायालय कार्यदिवस पीठ' ने वरिष्ठ अधिवक्ता रागेंथ बसंत द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किए जाने के बाद, इसे 14 जुलाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था। न्यायमूर्ति धूलिया की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया था कि याचिका की एक प्रति केंद्र के सर्वोच्च विधि अधिकारी, भारत के महान्यायवादी को दी जाए। मामले की प्रकृति और तात्कालिकता को देखते हुए, शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से निर्धारित तिथि पर मामले में उठाए गए कदमों के बारे में उसे सूचित करने को कहा।

End Of Feed