देश

देश में बड़ा आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त: 5 राज्यों से 5 आतंकी गिरफ्तार, फिदायीन हमले की साजिश नाकाम

स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में पांच राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि कुछ आतंकी फिदायीन हमले के लिए सुसाइड जैकेट तैयार कर रहे थे और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे। इनके निशाने पर कुछ राइट विंग नेता थे। इस मॉड्यूल का हैंडलर पाकिस्तान में है। युवाओं को कट्टरपंथ की ओर खींचने के लिए तारिक मसूद, तारिक जमील और जाकिर नाइक के वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा था। मॉड्यूल में और लोग शामिल हैं जिनकी तलाश जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार आतंकियों में से कुछ फिदायीन हमले के लिए तैयार हो चुके थे और इसके लिए सुसाइड जैकेट भी तैयार कर रहे थे।

स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। (फोटो सोर्स: ANI)

टारगेट किलिंग की साजिश

जांच एजेंसियों को आतंकियों की चैट्स से जानकारी मिली है कि ये लोग टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देने वाले थे। उनके निशाने पर कुछ राइट विंग नेता थे।

पाकिस्तान से था कनेक्शन

इस मॉड्यूल का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा बताया जा रहा है। पूछताछ में सामने आया है कि दानिश नामक व्यक्ति युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर ले जाने के लिए तारिक मसूद, तारिक जमील और जाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथी उपदेशकों के वीडियो भेजता था। इसका मकसद युवाओं को रेडिकलाइज कर अपने नेटवर्क से जोड़ना था। एजेंसियों को शक है कि इस मॉड्यूल में कुछ और लोग भी शामिल हैं। उनकी तलाश में छापेमारी और पूछताछ जारी है।

End Of Feed