देश

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन महादेव, भीषण गोलीबारी में 3 आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सेना को इसी महीने डाचीगांव इलाके में एक संदिग्ध आतंकी कम्युनिकेशन डिवाइस मिला था। आशंका जताई गई थी कि इसका संबंध हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हो सकता है।
Kashmir Encounter

कश्मीर में तीन आतंकी ढेर (File Photo: ANI)

Three Terrorists Nutralised in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के ऑपरेशन महादेव में उसे बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के इस ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी ढेर हुए हैं। तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के हैं और स्पेशल यूनिट ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ऑपरेशन सुबह 7.30 बजे से जारी था। सर्च अभियान अभी भी जारी है। पूरे इलाके को खाली करवाकर तलाशी अभियान चल रहा है।

इनमें से एक हो सकता है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों में से एक हो सकता है। इस दौरान सेना ने आतंकी ठिकाने को पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिया और सभी आतंकियों का सफाया कर दिया। आतंकियों ने झाड़ियों में अपना ठिकाना बनाया था। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

सेना को मिला था इनपुट

सेना को इसी महीने डाचीगाम इलाके में एक संदिग्ध आतंकी कम्युनिकेशन डिवाइस मिला था। आशंका जताई गई थी कि इसका संबंध हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हो सकता है। इस इनपुट के बाद सेना ने इलाके में कई टुकड़ियों को तैनात किया और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लगातार निगरानी और तलाशी के बाद आज सुबह करीब 11:30 बजे 24 RR और 4 पैरा की एक संयुक्त टीम ने तीन आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया।

मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि मारे गए आतंकी वही हैं या नहीं, जिनका कनेक्शन पहले मिले कम्युनिकेशन डिवाइस से था। सेना ऑपरेशन के बाद भी इलाके में सर्च और वेरिफिकेशन ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा बलों ने व्यापक अभियान शुरू किया

पहलगाम हमले के दोषियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने एक व्यापक अभियान शुरू किया है। पिछले महीने मिली खुफिया सूचनाओं से पता चला था कि आतंकवादी दाचीगाम इलाके की ओर बढ़ सकते हैं, जो श्रीनगर शहर के केंद्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।

सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे थे, तब दूर से दो राउंड गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन आतंकवादी मारे गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited