देश

कमला हैरिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डेमोक्रेट उम्मीदवार के चुनावी प्रचार में हुए खर्चे की जांच चाहते हैं ट्रंप

अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में ट्रंप ने आरोप लगाया कि कमला हैरिस ने सार्वजनिक हस्तियों जैसे गायिका बेयोंसे, टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्रे और सिविल राइट्स कार्यकर्ता एल शार्पटन से समर्थन हासिल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। उन्होंने दावा किया कि ये समर्थन भुगतान के जरिए खरीदे गए थे, असली नहीं थे, और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

FollowGoogleNewsIcon

Donald Trump : अमेरिका की पूर्व उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार में हैरिस द्वारा खर्च राशि की जांच कराए जाने की मांग है। ट्रंप का आरोप है कि हैरिस ने अपने चुनाव प्रचार के लिए कथित रूप से लाखों डॉलर की राशि प्राप्त की। आरोप यह भी है कि हैरिस ने अपने चुनाव प्रचार के लिए कई क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को भारी भरकम भुगतान किया। ट्रंप अब इन सभी चीजों की जांच चाहते हैं।

राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार थीं कमला हैरिस। तस्वीर-AP

कमला ने हस्तियों से समर्थन हासिल करने के लिए खर्च किए-ट्रंप

अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में ट्रंप ने आरोप लगाया कि कमला हैरिस ने सार्वजनिक हस्तियों जैसे गायिका बेयोंसे, टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्रे और सिविल राइट्स कार्यकर्ता एल शार्पटन से समर्थन हासिल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। उन्होंने दावा किया कि ये समर्थन भुगतान के जरिए खरीदे गए थे, असली नहीं थे, और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

बिना काम हस्तियों को हुआ भुगतान-डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने लिखा, 'मैं डेमोक्रेट्स द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के बाद बकाया बड़ी रकम को देख रहा हूं, और इस तथ्य को भी कि उन्होंने बेयोंसे को समर्थन देने के लिए (जो शायद अवैध रूप से हुआ) 1.1 करोड़ डॉलर का भुगतान करना स्वीकार किया है (उसने एक भी सुर नहीं गाया और मंच से एक नाराज और हूटिंग करती भीड़ के बीच चली गई!), ओप्रा को 'खर्चों' के लिए 30 लाख डॉलर, और बहुत ही कम रेटिंग वाले टीवी ‘एंकर’ एल शार्पटन को 6 लाख डॉलर (जो एकदम हल्के दर्जे का है!) और अन्य लोगों को, जिनके नाम बाद में बताए जाएंगे, को कुछ भी किए बिना दिए गए!'

End Of Feed