देश

राजनाथ सिंह ने संसद में बताया, विपक्ष को Operation Sindoor के बारे में क्या प्रश्न पूछना चाहिए

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर आज सोमवार 28 जुलाई को संसद में विस्तार से बयान दिया। उन्होंने विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों को गलत बताते हुए सुझाया कि सवाल भारत की सैन्य सफलता, आतंकियों के ठिकानों के विनाश और ऑपरेशन की सफलता पर होने चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

पहलगाम आतंकी हमले और Operation Sindoor को लेकर आज यानी सोमवार 28 जुलाई से संसद में बहस शुरू हो गई है। इस बहस में हिस्सा लेते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले और भारत आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इस पर रक्षामंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विपक्ष गलत प्रश्न पूछा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वपक्ष को क्या प्रश्न पूछना चाहिए। चलिए जानते हैं।

रक्षमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया विपक्ष को क्या प्रश्न पूछने चाहिए (फोटो - Sansad TV Grab)

रक्षामंत्री ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में एक-एक बारीकी को रखा। इस दौरान उन्होंने कहा, किसी भी देश में जनता सत्ता पक्ष और विपक्ष को अलग-अलग दायित्व सौंपती है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र में यह स्वाभाविक है। 'सत्ता पक्ष का काम होता है, जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करना और विपक्ष का काम होता है सरकार से जनता के मुद्दों से जुड़े जरूरी प्रश्न पूछना।'

विपक्ष के प्रश्न ही गलत हैं

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों शुरू किया गया, इसकी जानकारी पहले भी दी गई है और आज भी मैंने सदन को दी है। इस दौरान उन्होंने कहा, कभी-कभी हमारे प्रतिपक्ष के लोग पूछते रहते हैं कि हमारे कितने विमान गिरे? रक्षा मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है उनका यह प्रश्न हमारी राष्ट्रीय जनभावनाओं का सही से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। उन्होंने हमसे एक बार भी यह प्रश्न नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए।'

End Of Feed