Anupama Saree Designs: टीवी की अनुपमा जैसी साड़ियां पहन लगेंगी चांद का टुकड़ा, देखें रुपाली गांगुली का लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन

Rupali Ganguly Aka Anupama saree blouse designs
Anupama Saree Designs (अनुपमा लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन): स्टाइल के मामले में टीवी की अनुपमा बेशक ही किसी से कम नहीं है। रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर साड़ी पहन देसी अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी अनुपमा सा प्यारा लुक रिक्रिएट करना चाहती हैं। तो गर्मियों में शादी, पार्टी तो ऑफिस के हिसाब से भी ये वाली साड़ियों तो लेटेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज एकदम गजब लुक देंगे। यहां देखें लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन, बनारसी से लेकर सिल्क-ज़री तक की लेटेस्ट डिजाइन्स। जिन्हें पहन पतिदेव के सामने जाएंगी, तो वे बेशक दोबारा अपना दिल हार बैठेंगे।
Latest Saree Blouse Design for Summer
ज़री वर्क की ये साड़ी बहुत ही ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दे रही है। ऑफ वाइट पीच शेड की इस साड़ी को आप भी गाजरी रंग के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। जैकेट के साथ इस साड़ी का लुक और निखर कर आ रहा है, पर आप ऐसी साड़ी को किसी कंट्रास्ट ब्लाउज संग भी बिना जैकेट के पहन सकती हैं।
सिल्क की ये हैवी शाइन वाली साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। गोल्डन शेड की इस साड़ी को आप हरे रंग के ब्लाउज के साथ भी पहनेंगी तो लुक एकदम नया नया और खिला खिला ही आएगा। लूज पल्ला फॉलिंग में प्लीट्स स्टाइल का साड़ी ड्रेप भी अच्छा लगेगा।
गर्मियों के हिसाब से कोई सिंपल और सुंदर लुक वाली साड़ी पहननी है, तो फिर ये वाली साड़ी का कोई जवाब नहीं है। फॉर्मल पैटर्न की ये कॉटन साड़ी आप हैवी वर्क ब्लाउज संग भी पहन सकती हैं।
बनारसी पैटर्न की ये पीले रंग की ज़री शाइन वाली साड़ी की तो बात ही एकदम अलग है। हैवी वर्क राजस्थानी स्टाइल ब्लाउज के साथ इस साड़ी का लुक और गजब लग रहा है। लाल या हरे रंग का कंट्रास्ट ब्लाउज भी इस साड़ी के साथ खूब सजेगा।
सीक्वेंस की नए डिजाइन वाली ये काली और गोल्डन हॉट लुक वाली साड़ी को लेडीज संगीत नाइट में पहन सकती हैं। काले सीक्वेंस में स्कूप या ने लुक वाला स्वीटहार्ट या स्क्वैयर नेक ब्लाउज भी इस साड़ी संग खूब सुंदर लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited