लाइफस्टाइल

Filmfare Awards में सजी सितारों की महफिल, Janhvi Kapoor के लुक ने किया इंप्रेस तो कातिल स्टाइल में पहुंचे भाईजान

Filmfare Awards 2023: फिल्मी सितारों से सजी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शानदार शाम का मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भव्य आगाज़ हो चुका है। बीते 68 सालों में हिंदी सिनेमा के बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए रेड कार्पेट पर सितारों ने अपने हुस्न और अदाओं से खूब महफिल सजाई। जान्हवी कपूर से लेकर सलमान खान तक ने बहुत ही कातिल अंदाज में एंट्री मारी, यहां देखें अवॉर्ड्स के लिए किसने क्या पहना -
Filmfare awards, janhvi kapoor salman khan, 68 filmfare awards 2023

From janhvi kapoor looking stunning to salman khan making a remarkable entry at filmfare awards night

Filmfare Awards 2023: मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में इस समय हिंदी सिनेमा की कामयाबी का जश्न मनाता सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन चल रहा है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) के होस्ट के तौर पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने शानदार शुरुआत की, वहीं इंडस्ट्री की सभी जानी मानी हस्तियां महफिल में अपने हुस्न की बिजलीयां बरसाती नज़र आ रही हैं। सलमान के साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल भी अवॉर्ड नाइट में एंटरटेनमेंट के रंग भरते नज़र आएंगे।

रेड कार्पेट पर सलमान समेत विक्की कौशल (Vicky Kaushal), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) का कातिल अंदाज देख बेशक फैंस के दिलों की धड़कने रुक सी गई हैं। सोशल मीडिया पर इवेंट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, सितारों से सजी इस शानदार बॉलीवुड नाइट के लिए जान्हवी कपूर स्पेशल पर्पल गाउन में तो उर्वशी रौतेला कातिल सोनपरी अंदाज में नज़र आई। देखें किसने क्या पहन मारी रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री -

हुस्न से सजी फिल्मफेयर की शाम

जान्हवी का जलवा

फिल्मफेयर नाइट के लिए जान्हवी ने खास पर्पल रंग के एलिगेंट गाउन में धासू एंट्री मारी, गोरी एंड नैनिका लेबल के बेहद हसीन मर्मेड ट्रेल वाले गाउन में जान्हवी बेशक किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है। शानदार स्वीटहार्ट नेक वाली इस आउटफिट के साथ जान्हवी ने कट वर्क वाले डायमंड का चोकर सेट स्टाइल किया था।

सलमान का स्टाइल

शो के होस्ट और इंडस्ट्री की भाईजान सलमान खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड की शानदार शाम के लिए स्पेशल सलमान स्टाइल में एंट्री मारी, क्लासी ब्लैक शर्ट पैन्ट के साथ सलमान ने नैवी ब्लू रंग का ब्लैक कॉलर पैटर्न का ब्लैज़र पहना था। हाथों में सलमान का लकी चार्म ब्रेसलेट और चेहरे पर गजब के नूर ने सितारों से सजी शाम में चार चांद लगा दिए।

सोनपरी उर्वशी

जान्हवी ने पर्पल में जलवा दिखाया तो उर्वशी भी गोल्ड में कुछ गजब ढाती नहीं नज़र आई। हुंडई (Hyundai) और महाराष्ट्र टूरिज्म (Maharashtra Tourism) द्वारा पेश किए गए 68 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए हसीन उर्वशी ने क्लासिक सुनहरे रंग का सीक्वेंस और मोतियों के वर्क वाला ए लाइन लहंगा और सेक्सी ब्लाउज पहना था। वहीं मिथिला पालकर भी ट्यूब वाले हॉट पर्पल सीक्वेंस के गाउन में कुछ कम नहीं लग रही थीं।

फिल्मी हस्तियों के साथ साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सोशल मीडिया और यूट्यूब जगत के इंफ्लूएंजर्स ने भी खूब महफिल बटोरी। काजोल ने एक तरफ मनीष मल्होत्रा संग पैन्ट सूट में ट्विनिंग की तो नरगिस फखरी ने सीक्वेंस की साड़ी पहन सितारों की शाम में चमक बिखेर दी। रेड कार्पेट पर विक्की कौशल, अनिल कपूर, गोविंदा एंड फैमिली, रकुल प्रीत, हिना खान, प्राजक्ता कोली समेत टीवी, फिल्मी जगत और सोशल मीडिया के नामी चेहरों ने धमाकेदार एंट्री दी। फंक्शन में जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ ने कातिल अदाओं के साथ साथ मार डालने वाले डांस मूव्स भी फ्लॉन्ट किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited