Good Morning Sawan: शिव नाम से करें दिन की शुरुआत.. सावन के दूसरे सोमवार पर अपने अपनों को भेजें गुड मॉर्निंग सावन विशेज, इमेज

Good Morning Sawan Wishes
Good Morning Sawan (गुड मॉर्निंग सावन का दूसरा सोमवार फोटो): सावन मास इस 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा.. भगवान शिव को समर्पित सावन मास के सोमवार का खास महत्व होता है। और पावन दिन की शुरुआत भगवान भोलेनाथ के नाम से हो, इससे बेहतर क्या हो सकता है। ऐसे में आज सावन मास के दूसरे सोमवार के खास दिन पर आपको भी अपने दिन की शुरुआत शिव नाम के साथ ही करनी चाहिए। भगवान शिव के इस सावन सोमवार की शानदार भक्तिमय शुरूआत आपके दोस्तों और रिश्तेदारों का दिन भी मंगलमय बना देगी। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार की सुहानी सुबह पर अपनों को भेजें ये हैप्पी सावन विशेज, गुड मॉर्निंग 2024, गुड मॉर्निंग सावन इमेज।
Sawan Second Somwar Good Morning Images
1. शिव की शक्ति
शिव की शक्ति,
भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से
आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले
2. शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।।
3. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया,
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।
4. शिव नाम से शुभ हो आपका दिन..
सावन के दूसरे सोमवार की गुड मॉर्निंग
5. शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम,
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में प्रणाम
Happy Sawan Somvar 2024
6. हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी
हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी
आए हैं आपक शरण में बनकर दुखियारी
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥
Happy Sawan Somvar 2024
7. सावन मास के दूसरे सोमवार की सुबह की आप सभी को कोटि कोटि बधाई
8. एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।
9. भगवान शिव के चरणों में.. आपका हर दिन मंगलमय हो
Good Morning Sawan Second Somwar
10. हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन।
Good Morning Sawan
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited