Happy Anniversary Wishes For Husband: तुझमें रब दिखता है.. फिल्मी अंदाज में पति को शादी की सालगिरह पर करें विश, देखें हैप्पी एनिवर्सरी मेसेज, शायरी

Happy anniversary wishes to husband in Hindi
Happy Anniversary Wishes for Husband (हैप्पी एनिवर्सरी मैसेज, विशेज, लव शायरी): ढेर सारा प्यार, मजाक-मस्ती, बेशकीमती दोस्ती तो जिंदगी बांटने वाला साथी.. शादी के प्यारे बंधन के साथ ये चीजें भी हर जोड़े के दरवाजे पर दस्तक देती ही हैं। शादी का बंधन होता ही इतना खास है कि, जिसमें दो जिस्म एक जान बनकर अपनी नई खूबसूरत दुनिया बनाते हैं। ऐसे ही खास बंधन को सेलिब्रेट करने वाला शादी की सालगिरह का दिन भी हर कपल के दिल के बेहद करीब होता है। ऐसे में अगर आप वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने प्यारे पतिदेव को कोई प्यारा सा तोहफा देना चाहती हैं, तो उनको ये छोटे छोटे मैसेज भेज दिल जीत सकती हैं। एनिवर्सरी वाले खास दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए आप भी अपनी मिस्टर परफेक्ट को ये हैप्पी एनिवर्सरी विशेज और लव शायरी भेज सकते हैं। जिन्हें पढ़ जरूर ही हबी का चेहरा एकदम फूल सा खिल उठेगा। देखें हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड, पति के लिए एनिवर्सरी विशेज, शायरी इन हिंदी।
Happy Anniversary Wishes, Love Shayari in Hindi for Husband
1. मेरा पहला और आखिरी प्यार हो आप,
जिंदगी में रोशनी लाने का राज हो आप।
हर दिन करती हूं आपके साथ ऐसे ही रहने की दुआ,
ताकि हमेशा खुशहाल बना रहे हमारा ये साथ।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी लव!
2. तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम-जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है!
Happy Wedding Anniversary Life Partner!
3. मेरा दिन भी तू..
मेरी शाम तू..
मेरे रात के सपनों में तू..
मेरी चाहते तेरा नाम लें, ये हाथ तू थाम ले और कभी न छोड़े..
Happy Anniversary Hubby
4. बाखुदा तुम्ही हो
हर जगह तुम्ही हो
हाँ, मैं देखूँ जहां जब
उस जगह तुम्ही हो
Happy Anniversary Baby
5. ओह मेरे प्यारे पतिदेव..
ये दिल हमेशा से आपका था और केवल आपका ही रहेगा !
लव यू डियर जिंदगी !
6. तुम मेरे सूरज हो,
तुम मेरे चांद हो और मेरे सभी सितारे भी तुम हो !
Happy Anniversary Hubby
7. फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घूमती हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।
I LOVE YOU
8. बहुत से लोग उलझन में रहते हैं, सोचते हैं कि प्यार क्या है।
मुझे जवाब पता है - तुम।
पहली सालगिरह मुबारक हो, मेरे प्यार।
Happy First Wedding Anniversary Hubby
9. एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम !
Love You Mr Perfect !
10. तेरे बिना.. तेरे बिना,
लगता नहीं मेरा जिया..
अब तेरे सिवा चले मेरी सांसे.. न रे ना..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited