लाइफस्टाइल

छोटे बच्चों की तरफ से टीचर्स डे के शुभकामना संदेश, मासूम शब्दों में छुपा है प्यार और सम्मान

Happy Teachers Day Wishes : शिक्षक दिवस के दिन छोटे बच्चे अपने टीचर्स को शुभकामनाएं देने के लिए खास कार्ड तैयार करते हैं। जिसमें वह तरह अपने टीर्चस के लिए काफी शानदार मैसेज लिखते हैं। यदि आप बच्चों की ओर से टीचर्स डे के शुभकामना संदेश देखना चाहते हैं, तो पढ़ें ये पूरा लेख...
happy teachers day wishes

happy teachers day wishes

Happy Teachers Day Wishes : 5 सितंबर के दिन देश भर में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं कुछ छात्र इस दिन शिक्षकों के सम्मान में अपने से छोटे क्लास के बच्चों को पढ़ाते हैं। इस दिन बच्चे अपने टीचर्स को धन्यवाद और शुभकामना देने के लिए खास मैसेज देते हैं। जिसमें वह प्यार भरे मैसेज लिखे कार्ड्स अपने शिक्षकों को देते हैं। यदि आप टीचर्स डे के लिए कुछ खास मैसेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बच्चों की तरफ से दिए जाने वाले शुभकामना संदेश जरूर देखने चाहिए। इन मैसेज के प्यार भरे शब्दों में पूरा सम्मान छुपा है...

टीचर्स डे के शुभकामना संदेश - Teachers Day Wishes Messages

गुरु का स्थान है सबसे महान,

उनसे ही होती है जीवन की पहचान।

।।हैप्पी टीचर्स डे।।

टीचर आप हो ज्ञान का सागर,

आपसे ही रोशन है जीवन का सफर।

।।Happy Teachers Day।।

किताबों से ज्यादा सिखाया आपने,

हर मुश्किल में साथ निभाया आपने।

शुक्रिया सर जी इस प्यार के लिए,

Happy Teachers Day आपके लिए।

।।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।।

आपका आशीर्वाद है हमारे सिर पर,

पढ़ाई आसान लगती है आपके होने से हर पल।

टीचर, आप हो सबसे प्यारे,

आपसे ही सपने हमारे हुए उजियारे।

।।Happy Teachers Day।।

Happy Teachers Day Wishes, Shayari In Hindi

टीचर आप हो हमारे हीरो,

सिखाते हो हमें जीरो से बनना सुपरहीरो।

आपके बिना अधूरी है शिक्षा की डगर,

आपके साथ शुरू होता है जीवन का असली सफर।

।।हैप्पी टीचर्स डे 2025।।

यह भी पढ़ें - भैया और भाभी को बधाई हो बधाई, शादी की सालगिरह पर शायराना अंदाज में दें भाई-भाभी को शुभकामनाएं

आपने हमें सपने दिखाए,

मंजिल तक पहुंचने के रास्ते बताए।

टीचर, आप हो सबसे खास,

आपके बिना अधूरी है क्लास।

।।Happy Teachers Day।।

कक्षा में आपकी मुस्कान से रौनक आती है,

आपकी बातें हमें हर मुश्किल से बचाती हैं।

Happy Teachers Day कहना है आपको बार-बार,

आप हो हमारे जीवन का सबसे प्यारा उपहार।

।।शिक्षक दिवस की मंगलमय शुभकामनाएं।।

नोट - टीचर्स डे का दिन केवल औपचारिकता करने का दिन नहीं है, बल्कि यह दिन सभी बच्चों की ओर से अपने शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का खास अवसर देता है। वहीं जब छोटे बच्चों अपने मासूम शब्दों में शुभकामनाएं और स्नेह से भरे शब्द कहते हैं, तो वह शब्द हर शिक्षक के दिल को छू जाते हैं। इस बार टीचर्स डे के मौके पर लेख में बताए गए इन खास मैसेज से अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited